शेयर बाजार में फिर आई भारी गिरावट, सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी 8,000 के नीचे

Shri Mi
2 Min Read

मुंबई– Sensex Open Today 23 March 2020: पिछले हफ्ते शुक्रवार को आई जोरदार रिकवरी के बाद आज यानि सोमवार को शेयर बाजार में फिर से भारी गिरावट देखी जा रही है. सोमवार (23 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,307.16 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 27,608.80 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 799.75 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 7,945.70 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2,700 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क गया और निफ्टी भी 800 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क गई.

शुक्रवार (20 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,627.73 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 29,915.96 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 482 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,745.45 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार (23 मार्च) को शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, BPCL, ONGC, मारूति सुजूकी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, IOC, वेदांता, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर यस बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का सीजीवाल से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

TAGGED: , ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close