शैक्षिणक सत्र 2020-21 के लिए 62 अशासकीय स्कूलों को नवीन मान्यता,देखे सूची

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 62 अशासकीय स्कूलों को नवीन मान्यता दी गई है। शासन द्वारा गठित मान्यता समिति द्वारा सत्र 2020-21 के लिए 173 अशासकीय स्कूलों से नवीन मान्यता के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया। परीक्षण के उपरांत 62 स्कूलों को नवीन मान्यता दिए जाने का निर्णय लिया गया।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 104 संस्थाओं की कुछ ऐसी कमियां जो पूरी की जा सकती हैं। इन कमियों की पूर्ति के लिए 30 सितम्बर 2020 तक समय दिए जाने का निर्णय मान्यता समिति द्वारा लिया गया है। निर्धारित तिथि तक त्रुटि पूर्ति करने वाली संस्थाओं को मान्यता दिए जाने के लिए गुण-दोष के आधार पर विचार किया जाएगा। शेष 7 संस्थाओं को मान्यता के मापदण्डों की पूर्ति नहीं किए जाने के कारण अमान्य किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी सूची मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर प्रदर्शित कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close