श्रमिकों की वापसी पर आवश्यक व्यवस्थाएं हेतु अधिकारियों की लगी ड्यूटी,कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Shri Mi
3 Min Read

रायगढ़।जिले के ऐसे श्रमिक जो अन्य राज्य में रोजगार की तलाश में गये है, जिससे कि उनकी वापसी होने के उपरांत उनकी त्वरित पहचान कर उपचार किया जाना है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने इस संबंध में जिले में पदस्थ अधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया है।पुलिस विभाग एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अपने-अपने विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत (बेरियर ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी) अन्य राज्य से आने वाले श्रमिक एवं व्यक्तियों को नियंत्रित करने हेतु अंतर्राज्यीय सीमाओं पर व्यवस्था तथा उनका संपूर्ण विवरण, गाड़ी से आने वाले एवं पैदल आने वालों की संपूर्ण विवरण तैयार करेंगे

Join Our WhatsApp Group Join Now

वनमंडलाधिकारी रायगढ़ मनोज कुमार पाण्डेय, वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ प्रियंका पाण्डेय एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग आर.के.खाम्ब्रा जिला अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर, बस स्टैण्ड एवं स्वास्थ्य जांच स्थलों तथा अनुविभाग अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य जांच स्थलों पर बेरिकेेटिंग व्यवस्था करेंगे। समस्त एसडीएम, समस्त जनपद सीईओ एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सीएमओ बाहर से आने वाले मजदूर एवं श्रमिकों को क्वारेंटीन में रखने हेतु ग्राम पंंचायत एवं नगरीय सीमा में क्वारेंटीन सेंटर चिन्हांकित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त जनपद सीईओ एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सीएमओ स्वास्थ्य परीक्षण ब्लाक हेडक्वार्टर में एवं ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड के पास, अन्य राज्यों में मजदूरी हेतु गये श्रमिक व व्यक्तियों के वापिस आने पर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटीन में रखेंगे।नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, खाद्य अधिकारी श्री जी.पी.राठिया, समस्त जनपद सीईओ एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सीएमओ जिला एवं अनुविभाग क्षेत्रान्तर्गत हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर एवं क्वारेंटीन सेंटरों में विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था करेंगे। जिला परिवहन अधिकारी सुमित अग्रवाल स्वस्थ पाये गये श्रमिक एवं व्यक्तियों को एण्ट्री पाईंट से उनके गंतव्य जिले तक पहुंचाने की ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड में आवश्यक व्यवस्था करेंगे।

समस्त तहसीलदार अपने-अपने तहसील क्षेत्र में चेक पार्इंट में वाहन अनुमति से संंबंधी पास जारी करेंगे। नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त जनपद सीईओ जिले में निर्धारित सामुदायिक भवन, मंगल भवन एवं क्वारेंटाईन सेंटरों में रहने वाले श्रमिक एवं व्यक्तियों के लिए भोजन एवं अन्य समुचित आवश्यक व्यवस्था करेंगे। डिप्टी कलेक्टर युगल किशोर उर्वशा, अभिलाषा पैकरा एवं सुश्री सीमा पात्रे अन्य राज्य से आने वाले श्रमिक एवं व्यक्तियों की निर्धारित प्रपत्र में जानकारी संकलित कर प्रतिदिन की दैनिक प्रतिवेदन कलेक्टर से हस्ताक्षर पश्चात शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close