श्रम अधिकारी की कलेक्टर से शिकायत

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20150821-WA0007बिलासपुर— ग्राम पंचायत घुरू की महिलाओं ने कलेक्टर से मुलाकत कर श्रम विभाग के अधिकारियों की जमकर शिकायत की। महिलाओं ने कलेक्टर से बताया कि श्रम विभाग के अधिकारी सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें अभी तक भत्ता नहीं दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               इस मौके पर ग्रामीणों के साथ शहरी क्षेत्र से भी पहुंची महिलाओं ने बताया कि जब भी श्रम विभाग के अधिकारियों से स्टायपेंड मांगने जाते हैं उन्हें हर बार बैंरग वापस कर दिया जाता है। कोई ना कोई बहाना बताकर उन्हें बार-बार  घुमाया जाता है। महिलाओं ने बताया कि श्रम अधिकारी अनिता गुप्ता ने करीब तीन माह से उन्हें बार-बार कार्यालय बुलाती हैं और बिना किसी समस्या हल हुए लौटा भी देती है। ना तो वह स्टायपेंड देने की बात करती है और ना ही रोजगार ही दे रही है।

                     महिलाओं के अनुसार उनके पास कोई काम नहीं होने कारण परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कत आ रही है। महिलाओं की शिकायत पर कलेक्टर ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

close