संघ की बैठक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सहित लिए गए कई निर्णय,ब्लॉको की समस्या के निराकरण के लिए बीईओ-सीईओ को सौपेंगे ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

कोरबा।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे की अध्यक्षता में,प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया देवांगन, प्रदेश प्रतिनिधि माया देवी छत्रिय एवं पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति व प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में शिक्षक सदन कोरबा में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए ब्लॉक के समस्याओं के निराकरण कराने हेतु पाली ब्लॉक में 10 फरवरी, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में 14 फरवरी, कोरबा व करतला ब्लॉक में 22 फरवरी, कटघोरा ब्लाक में 25 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित कर बीईओ व सीईओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला में बैठक रखकर जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी व आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जिला स्तरीय समस्याओं को त्वरित निराकृत करते हुए सभी पदों पर पदोन्नति करने की मांग किया जाएगा। समय सीमा में समस्याओं का निराकृत नहीं होने पर जिले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर घंटाघर निहारिका चौक से कलेक्ट्रेट कोरबा में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं को निराकृत कराने हेतु मांग करने का निर्णय बैठक में लिया गया।

प्रियंका ऋषि महोबिया अपर कलेक्टर कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। कलेक्टर महोदया द्वारा कैलेंडर, शिक्षा गुणवत्ता एवं स्थानीय समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए मार्गदर्शन दिया गया।

संघ द्वारा जारी व अपर कलेक्टर महोदया द्वारा विमोचन किया गया कैलेंडर को कोरबा जिला के 118 संकुलों के सभी प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों सहित ब्लॉक व जिले के कार्यालय व ऑफिस में निशुल्क प्रदान करने हेतु सभी ब्लॉक अध्यक्षों को जिलाध्यक्ष ने कैलेंडर प्रदान किया। जिले के कोई भी शिक्षक साथी ब्लॉक अध्यक्ष व संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर नए वर्ष की वार्षिक कैलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।

संघीय एवं शिक्षक हितार्थ में कार्य को मजबूती प्रदान हेतु अशोक भारद्वाज को जिला उपाध्यक्ष एवं गुलाब दास महंत को जिला सह सचिव सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।संघ द्वारा चलाई जा रही संवेदना योजना से दिवंगत परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता करने सहित कई विषयों पर कार्यवाही व निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया देवांगन, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमती माया देवी क्षत्रिय, जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा, जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी, जिला महामंत्री संतोष साहू, जिला महासचिव राधे मोहन तिवारी, जिला सचिव गुलाब दास महंत, जिला उपाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जिला संगठन सचिव प्रेम सिंह कंवर, पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडेय, कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष चंद्रिका पांडेय,कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष वेद व्रत शर्मा, ब्लॉक मीडिया प्रभारी बसंत मीरि, ईश्वर लदेर सहित अधिक संख्या में संघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close