संपूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति,वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति सहित कई मांगो पर संघ ने सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
4 Min Read

बालोद-छ ग पं न नि शिक्षक संघ के प्रंतीय आह्वान पर जिले के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष, ब्लॉक पदाधिकारी, संकुल अध्यक्ष, पदाधिकारियो व सक्रिय सदस्यों द्वारा आज मुख्यमंत्री के साथ पंचायत,शिक्षा,नगरीय प्रशासन व आ जा क वि मंत्री ,मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव शिक्षा , अपर मुख्य सचिव पंचायत,सचिव नगरीय प्रशासन, सचिव आ ज क विभाग,पंचायत संचालक सहित विभागीय अधिकारियो के नाम पर जिला कलेक्टर कार्यालय मे डिप्टी कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी जी को,व जिला पंचायत मे प्रवीण ठाकुर अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे डीईओ  आर एल ठाकुर जी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रांतीय निर्देश के अनुसार दो अलग अलग मांग पत्र सौंपा गया।जिसमे अपनी मूल मांग अंतर्गत शिक्षक पंचायत /न नि संवर्ग व शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए जन घोषणा पत्र मे उल्लेखित विषयो को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी गई।

जिसके अनुसार 2 वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षा कर्मियो का संविलियन,1998 से नियुक्त अपदोन्नत शिक्षा कर्मियो को 10 वर्ष मे प्रथम व 20 वर्ष मे द्वितीय क्रमोन्नति,सहायक शिक्षक पंचायत/न नि /एल बी शिक्षको के वेतन विसंगति दूर करने,प्राचार्य व प्रधानपाठक के साथ सभी स्तर के पदो पर एल बी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति,प्रावधान बनाकर पुरानी पेंशन बहाली व लंबित अनुकम्पा नियुक्ति की शर्ते शिथिल कर नियुक्ति आदेश जारी करने का मुख्य मांग पत्र सौंपा गया।

तथा दूसरा मांग पत्र जिसमे वर्तमान व स्थानीय मांग शामिल कर ज्ञापन सौंपा गया।जिसके अनुसार एल बी संवर्ग का 1 जनवरी 2019 से लंबित लंबित 3 % डीए व पंचायत /न नि शिक्षक संवर्ग का 1 जुलाई 17 से 1 जनवरी 19 तक का 3% की जगह 7% जारी कर कुल 35% लंबित डी ए,पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान वेतनमान, निम्न से उच्च पद,लंबित डी ए, मेडिकल अवकाश आदि के लंबित एरियर्स भुगतान, स्वयं के व्यय पर डी एड,बी एड,पी एच डी आदि के प्रशिक्षण पर वार्षिक वेतन वृद्धि, पंचायत व नगरीय निकाय में संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती की राशि जमा करने व पंचायत व शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का स्थानांतरण नीति जारी करने तथा दिवंगत एल बी व पंचायत संवर्ग के आश्रित को ग्रेच्युटी,समूह बीमा भुगतान, संविलियन पश्चात डीडीओ व डीटीओ बदल जाने के कारण पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती की राशि जमा करने आदि पर ज्ञापन सौंपा गया।

छ ग पं न नि शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले से ज्ञापन सौंपने प्रदेश, जिला,ब्लाक,संकुल पदाधिकारियो सहित जिले के सभी सक्रिय सदस्यो व शिक्षा कर्मियो ने अपनी की उपस्थिति दी।विदित हो कि छ ग पं न नि शिक्षक संघ ने शिक्षा कर्मियो के लिए जन घोषणापत्र मे उल्लेखित विषयो व स्थानीय मुद्दे के निराकरण हेतु एक चरणबध्द कार्यक्रम तय किया है ।

जिसके तहत 11 जून को संभागीय आयुक्त व संयुक्त संचालक शिक्षा को तत्संबंध मे ज्ञापन सौंपा जा चुका है।प्रांतीय निर्देश के अनुसार आज जिला मे ज्ञापन सौंपा गया।जिला संघ की ओर से ज्ञापन सौंपने वालो मे जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि ललिता यादव, कार्यकारी ब्लॉकध्यक्ष बालोद व जिला उपाध्यक्ष आर के खरांशु,जिला महिला प्रतिनिधि नीता बघेल,ब्लॉकध्यक्ष बीरबल देशमुख(डौन्डीलोहारा), राजेन्द्र देशमुख(गुंडरदेही),सुरजगोपाल गंगबोइर(गुरुर),गजेंद्र रावटे(डौन्डी),वीरेंद्र देवांगन,संतोष देवांगन,माधव साहू,शिवेंद्र बहादुर साहू,श्रीमती लुमनसाहू,श्रीमती बसंती पिकेश्वर,श्रीमती धनेश्वरी साहू,श्रीमती गेश्वरी लावतरे,जगत राम साहू,शेषलाल साहू,तुकाराम साहू,पवन कुम्भकार,शिव शांडिल्य,संदीप जोशी,नंदकिशोर यादव,गुलाब भारद्वाज,महेंद्र टांडिया,लीलाधर ठाकुर,हरीश साहू,रोमन साह ,तीरथ प्रसाद बड़गैय्या,अमित श्रीवास्तव, यू के साहू उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close