संविलयन के बाद अब शिक्षा कर्मियों से न हो दोयम दर्जे का सलूक, कमलेश्वर ने कहा – पूर्व सेवा का लाभ देते हुए मिले पदोन्नति /क्रमोन्नति

Shri Mi
3 Min Read

छत्तीसगढ़ व्यख्याता(पंचायत/एल बी)संघ के प्रान्ताध्यक्ष कमलेश्वर सिंह,छत्तीसगढ़,भूपेश बघेल ,सरकार,LB शिक्षकों के प्रमोशन,शिक्षाकर्मियों के संविलियन,रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ दुवारा शिक्षक (एल बी)को पूर्व सेवा की गणना कर पदोन्नति देने के शासन के निर्णय का विरोध करना तुच्छ मानसिकता का परिचायक है “।सन् 1976 -77 में भी जनपद कालीन शिक्षको का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलयन किया गया था ।उनको पूर्व सेवा का लाभ देते हुए पदोन्नति ,क्रमोन्नति का लाभ दिया गया है ।यहाँ तक की ऐसे निजी स्कूल जिसके कर्मचारियों की नियुक्ति शाला प्रबन्धन समिति दुवारा की जाती है उनको भी शिक्षा विभाग में संविलयन करते हुए पूर्व सेवा का लाभ देते हुए पदोन्नति एवम् क्रमोन्नति का लाभ दिया गया है ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज भी कई ऐसे जिला शिक्षा अधिकारी और उपसंचालक कार्यरत है जो कभी निजी स्कूलो में प्राचार्य थे जब शाला शासन के अधीन किया गया तो सभी कर्मचारी स्कूल शिक्षा में संविलयन हो गए और पूर्व सेवा अवधि की गणना कर समस्त लाभ दिया जा रहा है ।

नियमित शिक्षक कर्मचारी संघो के पदाधिकारियो की मानसिकता प्रारम्भ से ही शिक्षा कर्मियो के प्रति दोयम दर्जे का व्यवहार रहा है और वही मानसिकता अभी भी पाल कर रखे है ।राज्य शासन कोई भी शिक्षक (एल बी) के पक्ष में निकलते है उन्हें क्रियान्वयन करने में लेट लतीफी करते है और यह कह कर टाल देते है यह नियम और आदेश आप लोगो के लिए लागु होगा ।

आप के लिए अलग से आदेश होगा उनके बाद शिक्षा विभाग की जो भी सुविधा है उन्हें देंगे ।राज्य शासन 5 मई 2019 को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवम् प्रशसनिक )भर्ती एवम् सेवा की शर्ते नियम 2019 प्रकाशित किया है जिसमे शिक्षक (एल बी)संवर्ग ,शिक्षक (ई /टी) संवर्ग के लिए एक ही भर्ती नियम बनाकर पदोन्नति के नियम बना दिए है और प्रत्येक वर्ग के लिए एक निश्चित % भी निर्धारित कर दिया है इस स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ दुवारा शिक्षक (एल बी) संवर्ग की पदोन्नति के सम्बद्ध में गैरजवब्दारना ज्ञापन सौपना तुच्छ मानसिकता का परिचायक है जबकि अन्य शिक्षक संघठनो दुवारा कोई आपत्ति नही उठाई जा रही है ।

छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ या किन्ही अन्य संघठनो दुवारा शिक्षक (एल बी)सवर्ग को सुविधा प्रदान करने के सम्बद्ध राज्य शासन के निर्णय का विरोध किया जाता है तो छत्तीसगढ़ व्यख्याता(पं/एल बी)संघ इसका विरोध करता है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close