संविलयन के साथ शिक्षा कर्मियों को करें एरियर्स का भुगतान, फेडरेशन पदाधिकारियों ने रखीं और कई मांगें

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर जिला के मस्तूरी ब्लाक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई मस्तूरी का के आवश्यक बैठक प्रान्तीय कोषाध्यक्ष शिव सारथी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।जिसमे ब्लाक के अभी 17 संकुलों का अध्यक्षक,सचिव सहित कार्यकारिणी का गठन पर चर्चा उपरांत चयन किया गया यह चुनाव सर्वसम्मति से किया गया साथ ही आज के इस बैठक में आगामी समय में प्रान्त स्तरीय चुनाव में ब्लाक अध्यक्ष व सचिव को मताधिकार का प्रस्ताव पास किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके उपरांत सभी फेडरेशन पदाधिकारियो और सदस्यो ने ब्लाक स्तरीय समस्या समाधान को लेकर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सी.बी.सिंह टेकाम जी से लम्बी चर्चा हुआ जिसमें निम्नलिखित बिंदु समाहित है।

1/1जुलाई 2019 को संविलियन हुए शिक्षको का संविलियन प्रक्रिया तुरन्त निपटने।
2/संविलियन हुए शिक्षको के पूर्व देयक चिकित्सा एरियर्स, समयमान एरिर्यस, रुके वेतनवृद्धि एरिर्यस, निम्न से उच्च पद एरिर्यस समान पद से समान पद एरिर्यस,रुके हुए पुनरीक्षित वेतनमान एरिर्यस का शीघ्र भुगतान।

3/संविलियन हुए शिक्षको के सर्विस बुक का स्थानीय समपरीक्षक कार्यालय से विभागीय सत्यापन।
4/ब्लाक स्तर पर विजिटर रजिस्टर रखने।

5/जुलाई 2018 से संविलियन हुए शिक्षको का रुका गतिरोध भत्ता भुगतान।
6/संकुल समन्वयकों का शिक्षको को अनावश्यक परेशान करने पर उनके ऊपर कार्यवाही करने।

7/संकुल समन्वयकों के द्वारा अपने संगठन के पक्ष में शिक्षको से दबाव पूर्वक कार्य कराने वाले cac को कार्यमुक्त करने।
8/संगठन के ज्ञापन,माँगपत्र,सुझाव पत्र के कार्यवाही का सँगठन प्रमुख को अवगत कराने।

9/CAC के शिकायत के आधार पर बिना सम्बन्धित शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किये बगैर,बिना सम्बन्धित शिक्षको का पक्ष जाने कार्यवाही नही किये जाने।
10/ब्लाक के सभी स्कुलो में बच्चों के लिए समुचित पेयजल व्यवस्था करने।

11/मध्यान भोजन गुणवत्ता का ध्यान देने।
सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा उपरांत समाधान किये जाने का आम राय पारित किया गया।

आज के इस ब्लाक स्तरीय आवश्यक बैठक में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष शिव सारथी, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कीर्ति,ब्लाक उपाध्यक्ष पंकज केशकर,ब्लाक सचिव जगमोहन कोशले,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिता दुबे, सह सचिव कोमल कोशले, राजकुमार रात्रे,उमेन्द्र सुनहरे,प्रह्लाद साहू, लक्ष्मी रॉय, शैलेश अनुराग तिर्की, ममता कश्यप,चुरावन तरुण,सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के ब्लाक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close