संविलयन में नहीं मिल रहा लाभ,सवा लाख शिक्षाकर्मी सामूहिक अवकाश लेकर 26 को करेंगे धरना-प्रदर्शन

Shri Mi

गरियाबंद।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षाकर्मियों पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुये प्रदेश के 1लाख 24हजार वर्ग 3 के शिक्षा कर्मी 26जून को एक दिन का अवकाश लेकर धरना देंगे।जिसमें गरियाबंद जिले के वर्ग -3के लगभग 2385 शिक्षा कर्मी 26जून को वेतन विसंगति पूर्ण सवीलीयन व वर्ष बंधन की समाप्ति कर सभी शिक्षा कर्मियों को शासकीय करण करने की मांग करेंगे वर्ग 3संयुक्त मोर्चा और सहायक शिक्षक कल्याण संघ के द्वारा प्रदेश के 1:24हजार शिक्षाकर्मियों को क्रामौन्न्त वेतन समानुपातिक वेतन व बिना वर्ष बंधन के सवीलीयन की मांग रखी जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वर्ग 3संघर्ष मोर्चा प्रांतीय कोर कमेटी के सयोजक ईदरीश खान ने बताया की विसंगति पूर्ण वेतन निर्धारण कर बिना कर्मोन्न्त वेतन के वर्ग 3के शिक्षकों का सवीलीयन सरकार कर रही है जिससे वर्ग -3के शिक्षकों को 10-20हजार वेतन में नुकसान हो रहा वही 2013में पुनरीक्षित वेतनमान विसंगतिपूर्ण होने के कारण हम अन्य शिक्षकों से 10हजार का नुकसान प्रति माह उठा रहे अगर सवीलीयन में पुनः विसंगति पूर्ण वेतन पर निर्धारण किया गया।

तो नुकसान का दायरा 20हजार तक बढ़ सकता है उक्त विसंगतियों को दूर कर कर्मोन्न्त वेतन पर वर्ग 3का वेतन निर्धारित किया जावे जिससे प्रभावित 1लाख 24हजार सहायक शिक्षकों का भला हो सके इस मांग को पूर्ण कराने प्रदेश भर के 1लाख 24हजार सहायक शिक्षक पंचायत 26 जून को बूढ़ा तालाब रायपुर में महा धरना कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे गरियाबंद जिले के ‘ दो हजार शिक्षक 26को आकस्मिक अवकाश लेकर बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील कोर कमेटी के ईदरीशखान खूबचंद सिन्हा केशव सेन गिरीश शर्मा सहदेव सेन मनोहर राजपूत अवनीश पात्र दुर्योधन मांझी उमेश श्रीवास तेज राज ठाकुर राजेश साहू साजिद बेग दीपक सर्वैया ने संघवाद से आगे आकर विसंगति को दूर कराने व वर्ष बंधन दूर कर समस्त शिक्षाकर्मियों ‘ को आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close