संविलयन सभा रायपुर में 14 अपैल को….. कई प्रदेशों के पैरा शिक्षक नेता होंगे शामिल

Chief Editor
2 Min Read
रायपुर ।   छत्तीसगढ़  के रायपुर शहर 14 अप्रैल को  राष्ट्रीय पैरा शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा आयोजित “एक देश,एक शिक्षक,एक तरह के  विद्यालय ”  अंतर्गत संविलियन सभा का आयोजन  किया जा रहा है । जिसमे उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब दिल्ली जम्मू कश्मीर  आदि प्रदेशों के पैरा शिक्षक नेता सम्मिलित होंगे ।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पैरा  शिक्षक संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के संयोजक , अध्यापक संगर्ष समिति मध्यप्रदेश के संचालन सदस्य और NMOPS  के कोर कमेटी मेंबर एच एन नरवरिया ने बताया कि  इश संविलयन सभा में राष्ट्रव्यापी रणनीति बनेगी  । साथ ही अन्य मुद्दों पर सरकार की संविलियन पर क्या रणनीति है उस पर सरकार की ओर से समन्वयक दर्शन चौधरी से चर्चा हुई ।
उन्होने बताया कि पुरानी पेंशन योजना बहुत बड़ा मुद्दा है। इसकी एक बैठक पचमढ़ी में 25 मार्च  को रखी गई  है। जिसमे आगामी 7 अप्रेल को भोपाल में रास्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु का संभावित कार्यक्रम है।  उक्त कार्यक्रम की तैयारियां कल भोपाल में  प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द डेहरिया संघर्ष समिति सरंक्षक वासुदेव शर्मा के साथ की गयीं। इस अवसर पर विपनेश जैन रास प्रदेश उपाध्यक्ष, फारुख खान प्रदेश महासचिब NMOPS, रामसिंह राजपूत संचालन समिति सदस्य, नासिर सिद्दीकी, राजदीप भालेकर, आदि थे।
close