संविलयन हुए एलबी संवर्ग के शिक्षकों को वेटेज का अधिकार, संजय शर्मा ने कहा- वार्षिक वेतन वृद्धि का वेटेज दिया जाए

Chief Editor
3 Min Read
राज्य शासन ,संतान पालन अवकाश,प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,छत्तीसगढ़ पंचायत न नि शिक्षक संघ,

रायपुर । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि 2018 में नियुक्त शिक्षक पं/ननि को 2020 में न्यूनतम सातवां वेतनमान मिलेगा , पर 2018 के पूर्व नियुक्त सभी शिक्षक पं/ननि व संविलियन हुए एल बी संवर्ग के शिक्षकों का वेतन निर्धारण वेटज के साथ किया जावे ।
           छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षको के संविलियन की घोषणा का स्वागत है । । मुख्यमंत्री ने अपना एक वादा पूरा किया है। हम सभी आभारी है।   एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, ने मांग करते हुए कहा है कि 2 वर्ष की सेवा के पश्चात अधिक की सेवा के लिए शिक्षको को वेटेज का अधिकार है। 2018 में नियुक्त शिक्षक पं/ननि को 2020 में न्यूनतम सातवां वेतनमान मिलेगा पर 2018 के पूर्व नियुक्त सभी शिक्षको व संविलियन हुए एल बी संवर्ग के शिक्षकों को 2 वर्ष से अधिक के सेवा के लिए प्रत्येक 1 वर्ष के लिए 1 वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़कर सातवां वेतनमान का निर्धारण करने की मांग की गई है,। ताकि भविष्य में वेतन विसंगति की स्थिति निर्मित न हो ।
      ज्ञात हो कि पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारण के समय भी वेटज का लाभ दिया गया था । साथ ही पूर्व में भी नए वेतनमान के समय अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज का लाभ दिया गया है।
         छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनके पदाधिकारी, सदस्य, व सैकड़ो शिक्षको ने बात करते हुए कहा है कि उनके अधिक वर्ष की सेवा के लिए उन्हें वेटेज देते हुए अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि दिया जावे। ज्ञातव्य है हजारो शिक्षको ने 3, 4, 5, 6, 7, वर्ष की सेवा पूर्ण कर लिया है और वे अतिरिक्त सेवा के लिए वेतनवृद्धि चाहते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close