संविलियन,क्रमोन्नति,पदोन्नति जैसी शिक्षाकर्मियों की कई मांगों को लेकर 19 जून को संघ सौंपेगा ज्ञापन..कलेक्टर,सीईओ व DEO से मिलने की तैयारी

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
क्रमोन्नति ,खुशखबरी,LB,शिक्षकों,क्रमोन्नति-समयमान,लाभ ,निर्देश,जारी,DEO,BEO,पात्र LB शिक्षकों,लिस्ट, प्रस्ताव,आदेश,संवेदना अभियान,chhattisgarh,शासन, आर्थिक सहयोग,शिक्षाकर्मी,संविलियन,शिक्षाकर्मियों,chhattisgarh,pran,cps,ddoबालोद-
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू ने बताया कि छ ग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक-19 जून 2019, दिन- बुधवार को संविलियन,क्रमोन्नति,पदोन्नति, वेतन विसंगति,अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली आदि प्रमुख मांग सहित शिक्षक पंचायत व एल बी संवर्ग के लंबित एरियर्स व डी ए,स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण पर वार्षिक वेतन वृद्धि, सी पी एस कटौती के मामले,स्थानांतरण नीति जारी करने व दिवंगत एल बी व पंचायत संवर्ग के परिजन को ग्रेच्युटी व समूह बीमा का लाभ देने आदि अन्य विषयो पर पुरक मांग पत्र कलेक्टर,सीईओ व डीईओ बालोद के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी सहित अन्य विभागीय मंत्रियो व विभागीय सचिवो के नाम 2.00 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला संघ की ओर से जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय सहसचिव प्रदीप साहू, जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर खरांशु,कामता साहू,वीरेंद्र देवांगन, माधव साहू,लालमणि साहू,जिला सचिव रघुनंदन गंगबोईर सहित ललिता यादव प्रांतीय महिला मोर्चा सदस्य , नीता बघेल जिला महिला मोर्चा सदस्य, शिव शांडिल्य, लेखराम साहू,संतोष देवांगन, पवन कुम्भकार,रिखी ध्रुव,शेषलाल साहू,तुकाराम साहू, जगत साहू,शिवेन्द्र बहादुर साहू,गजेंद्र रावटे, महेंद्र टांडिया,बीरबल देशमुख,राजेंद्र देशमुख,सूरज गोपाल गंगबेर,अंजुलता योगी,बसंती पिकेश्वर,मधुमाला कौशल, सुषमा पटेल,नरेंद्र साहू,हरीश साहू,विजय साहू,नीलेश देशमुख,कुलेश्वर ठाकुर,मिलन सिन्हा,विकास शर्मा,ईश्वर लाल लेंडिया,आनंद गहरवार,भुनेश्वर साहू,हल्लू राम सहारे,तीरध बडगंईया,संजय शुक्ला,गमनेश्वर तारम,सुरेश बंजारे,चंद्रशेखर तिवारी,हेमलाल सहारे,नितीन सोनबरसा एवं महिला मोर्चा व ब्लाक संगठन के सभी पदाधिकारियो ने जिला,ब्लाक व संकुल स्तर के सभी पदाधिकारी,महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी व सभी शिक्षा कर्मी साथियो की उक्त दिवस जिला मुख्यालय मे उपस्थिति की अपील की है ।

यह भी  पढे-जाबाज आबकारी बाबू पर गिरेगी गाज…नोटबंदी में भृत्यों के खाते में डाला लाखों रूपए…विशेष सचिव ने कहा होगी कार्रवाई

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close