संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की नई मुहिम..कांग्रेस सरकार को याद दिलाएंगे घोषणा पत्र में किया संपूर्ण संविलियन का वादा

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी एक बार फिर संविलियन की मांग को लेकर अपने मुहिम में जुट गए हैं । बजट सत्र को अपना लक्ष्य मानते हुए उन्होंने इस बार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनाई है जिसके तहत मंत्रियों, कांग्रेस के विधायकों और प्रमुख पदाधिकारियों को प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी ज्ञापन सौंप रहे हैं और उनसे सम्पूर्ण संविलियन के विषय में निर्णय लेने की गुजारिश कर रहे हैं ।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

संविलियन अधिकार मंच के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश संयोजक विवेक दुबे के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया । उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष को बताया कि प्रदेश में अब संविलियन के लिए 1 जनवरी के बाद महज 15000 शिक्षाकर्मी ही बच जाएंगे जिनका आसानी से एक साथ संविलियन किया जा सकता है।

इससे कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो संपूर्ण संविलियन का वादा किया गया है वह भी पूरा हो जाएगा और हमेशा हमेशा के लिए शिक्षाकर्मी प्रथा का खात्मा भी हो जाएगा।साथ ही नई भर्ती में वरिष्ठता को लेकर जो पेच है वह भी खत्म हो जाएगा । यह निर्णय हर हिसाब से शिक्षक समुदाय के लिए एक बेहतर निर्णय साबित होगा ऐसे में सरकार के आने वाले बजट सत्र से शिक्षाकर्मियों को उम्मीदें है कि इस बार उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा और उन्हीं उम्मीदों को पूरा कराने के लिए वह प्रदेश के मंत्री, विधायकों से मुलाकात कर रहे है ।

शिक्षाकर्मियों की बात सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उन्हें कहा कि – सरकार के भीतर शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर बातचीत का दौर जारी है और सरकार जरूर उनके हित में बेहतर फैसला लेगी ऐसा उनका भी मानना है साथ ही साथ उन्होंने भी इसके लिए अपनी तरफ से पहल करने का भी भरोसा दिलाया और कहा कि मैं भी मुख्यमंत्री से इस विषय में चर्चा करूंगा और मेरी कोशिश रहेगी कि बजट में आप लोगों के संविलियन का भी प्रावधान रहे।

ताकि आप लोग भी स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी बन जाए । प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे के साथ साथ प्रदीप, पांडे विनय मौर्य, योगेश पांडे समेत अन्य शिक्षाकर्मी शामिल थे ।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close