संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों को कैसे मिल सकता है लाभ?मोर्चा ने अफसरो से मिलकर बताया

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर-
शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक,व प्रदेश शिक्षक पंचायत संघ (छग) के प्रांताध्यक्ष चंद्रदेव राय के नेतृत्व में प्रतिनीधि मंडल एस.प्रकाश,संचालक -लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर, संचालक तारण प्रकाश सिंह  संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छ.ग.शासन,उप संचालक बी.एन.मिश्रा से मिलकर सुझाव/मांग पत्र सौपा है।चंद्रदेव राय ने बताया कि मुलाकत में संविलियन से  वंचित वर्ग को लाभ दिलाने के संबंध में चर्चा हुई ।जिस पर संचालक ने कमेटी के समक्ष रखने तथा विसंगति दूर करने इत्यादि पर भरोसा दिलाया है।उन्होंने बताया कि अनुमति लेकर निम्न पद से उच्च पद में गये शिक्षको को सम्पूर्ण सेवा का गणना कर संविलियन किये जाए ,8 साल के  बंधन को समाप्त करने,वर्ग 3 के शिक्षाकर्मियों को समानुपातिक वेतनमान देने,क्रमोन्नति का लाभ और वेतन विसंगति को दूर करने, 1जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान देने,  स्थानांतरण से आए शिक्षक पंचायत संवर्ग को प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता का लाभ प्रदान करने,लंबित अनुकंपा पीडित परिवार को त्वरित लाभ प्रदान करने,सहित विविध विषय पर चर्चा हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही संचालक ने कहा कि जिनकी सेवा 08 वर्ष हो चुके है,चाहे स्थानांतरण से आये शिक्षक पंचायत संवर्ग हो,या निम्न पद से उच्च पद में सेवा कर रहे शिक्षक जिसे पुनरीक्षित वेतन मान का लाभ मिल रहा हो उनकी सम्पूर्ण सेवा की गणना कर संविलियन किये जाऐंगे ।वही वेतन विसंगति दूर करने अन्य मांगों को कमेटी के समक्ष रखने की बात कही।शिक्षक पंचायत संवर्ग को विचलित होने की जरूरत नहीहै । जब तक वंचित वर्ग को लाभ न मिल जाये हम प्रयास करते रहेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close