सचमुच पढाई पहुंच गई वीणा के दुआर…मोबाइल से पढाई और मोबाइल पर ही होमवर्क की जांच … मॉडल बन गई दंतेवाड़ा की बिटिया

Shri Mi
3 Min Read

दंतेवाड़ा।आज पूरा देश कोरोना वायरस से संक्रमित है, संपूर्ण विश्व इस भयानक वायरस से डरा हुआ है। ऐसे समय में भविष्य के नवसृजन राष्ट्र निर्माता बनने वाले बच्चों का भविष्य अधर में हैं ऐसे समय में छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से ‘‘पढ़ाई तुहर दुआर’’ ऑनलाइन क्लास के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सभी विद्यार्थियों में एक उम्मीद की किरण नजर आयी। क्योंकि बच्चे ऑनलाईन पढ़ाई के जरिये अपने पाठ्यक्रम को कम समय में ही घर बैठे पूरा कर पाएंगे। इस ऑनलाईन पढ़ाई के द्वारा बच्चे स्वयं से पाठ्यक्रम के प्रति समझ विकसित करते हैं और जहां शिक्षक की आवश्यकता होती है, वहां पर शिक्षक ऑनलाइन मदद करता है। छत्तीसगढ़ के सभी विद्यार्थियों के लिए’’ पढ़ाई तुंहर दुआर’’ एक संजीवनी बूटी की तरह कार्य कर रहा है।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

ब्लाक मीडिया प्रभारी गीदम से मिली जानकारी के अनुसारकुमारी वीणा ठाकुर कक्षा बारहवीं बायलॉजी की विद्यार्थी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा से है । वीणा ठाकुर को सबसे अधिक सामग्री देखने वाले विद्यार्थी हमारे नायक CG school.in पोर्टल पर स्थान मिला ।कुमारी वीणा ठाकुर ने अपनी बड़ी बहन के मोबाइल से “पढई तुंहर दुआर ” का लाभ लिया। वह प्रायः ऑनलाइन कक्षाएं देखती रहती हैं और उन्हें होमवर्क करना बहुत अच्छा लगता है उसे तब और भी ज्यादा अच्छा लगता है जब शिक्षक उसके होमवर्क का मोबाइल से जांच कर वापस भेजते हैं ।वीणा मध्यम वर्गीय परिवार से आती है। बड़ी बहन कॉलेज में पढ़ाई करती है। वीणा ठाकुर ने पढई तुंहर दुआर ” में 800 से अधिक शिक्षण सामग्री को स्वयं देखा है और उनका लाभ भी लिया है।

उनके पढई तुंहर दुआर ” के प्रति रुचि को और अधिक बढ़ाने में स्कूल की शिक्षिका श्रीमती टी. विजयलक्ष्मी द्वारा अच्छा प्रयास किया गया। जिस का यह नतीजा है कि उसे सीजी स्कूल डॉट इन के पोर्टल पर स्थान मिला दंतेवाड़ा जिला सुदूर अंचल में स्थित है । अन्य विद्यार्थी भी है जो कि वीणा की तरह ही ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ।वीणा उन सभी बच्चों के लिए एक आइडियल के तौर पर देखी जा रही है ।लगभग जिले के सभी अधिकारियों ने वीणा और शिक्षिका की प्रशंसा की है। और सभी शिक्षको से उम्मीद जताई है कि वीणा की तरह और बच्चे पढई तुंहर दुआर का लाभ ले । ज्ञात हो कि कलेक्टर दंतेवाड़ा,सी ईओ जिला पंचायत आलोक सर एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को गति मिली है।जिला मीडिया प्रकोष्ठ दंतेवाड़ा “पढई तुंहर दुआर” राजेन्द्र प्रसाद पांडे एवं भूपेंद्र श्रीवास से जानकारी मिली।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close