सच होगा पत्रकारों का सपना– डॉ.रमन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

cm press 2बिलासपुर—- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि स्वयं का मकान प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक बड़ा सपना होता है। समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ पत्रकारों के इस सपने को साकार करने के लिए भी राज्य सरकार हर संभव मदद कर रही है। मुख्यमंत्री आज दोपहर राजधानी रायपुर में अपने निवास में बिलासपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिकांत कोन्हेर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला और संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के सरकण्डा में पत्रकारों की आवासीय कॉलोनी निर्माण के लिए भूमि आवंटन पर धन्यवाद जाहिर किया। 
डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रायपुर में पत्रकारों की गृह निर्माण सहकारी समिति ने अपनी आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया है। यह खुशी की बात है कि अब बिलासपुर के पत्रकार साथियों ने भी अपनी सहकारी समिति बनाकर इस दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विघ्नहरण पत्रकार कॉलोनी बिलासपुर के सदस्य पत्रकारों को भूमि नामांतरण पत्रों का वितरण किया । उन्होंने कॉलोनी के भूमिपूजन के लिए बिलासपुर आने के पत्रकारों के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर लिया और उम्मीद जतायी कि सभी पत्रकार साथी मकानों की बुनियाद रखने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूर्ण करेंगे, ताकि भूमि पूजन भी जल्द हो सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close