सड़क हादसे में घायल युवक को डायल 112 से मिली मदद,समय पर पहुंचाया अस्पताल

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर । मोटरसायकल अनियंत्रित होने के बाद हादसे का शिकार हुए युवक को डायल 112 की टीम से मदद मिली । उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया । जिससे उसे समय पर इलाज की सुविधा मिल सकी। सेन्ट्रलाइज कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 31 दिसंबर की है। दोुहर के समय बिलासपुर जिले के ग्राम नगोई के पास मोटरसायकल से गिर जाने के कारण सुमेन्द्र कुमार ( 35 ) आहत हो गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वह थाना सीपत के अंतर्गत गोपालपुर का रहने वाला है। हादसे में उसे गंभीर चोट लगी थी। हादसे की सूचना 112 में मिलने पर ईआरवी सरकंडा ईगल- 1 की टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया ।

मौके पर पहुंची ईआरवी टीम ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां समय पर उसका इलाज हो सका। इस कार्रवाई के दौरान डीपीसीआर जिला बिलासपुर के प्रभारी एएसआई अश्वनी चौहान, ईआरवी टीम के आरक्षक धर्मेश बघेल, और डायल 112 के कॉल डिस्पेचर आरक्षक सुनील चँद्राकर व पवन विश्वकर्मा की अहम् भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close