सड़क हादसे में शिक्षा कर्मी का निधन,संगठन की पहल पर परिवार को मिली अनुग्रह राशि

Chief Editor
1 Min Read
सारंगढ़। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लॉक में कार्यरत शिक्षा कर्मी नरेश चन्द्र साहू का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। यह हादसा पिछले 10 मार्च को उस समय हुआ , जब नरेश साहू कॉसमॉस टेबलेट लेने जा रहे थे और रास्ते में एक ट्रेक्टर की चपेट में आ गए। वे सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर ब्लॉक सारंगढ़ के सालर संकुल में कार्यरत थे।  आकस्मिक निधन पर उनके परिजन को अनुग्रह अनुदान की राशि जनपद पंचायत से प्रदान की गई है।
छत्तीसगढ़ पंचायत /नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में शिक्षा कर्मी साथी के असामयिक निधन की खबर मिलने के बाद  संगठन  के स्थानीय पदाधिकारियों ने नरेश चंद्र साहू के परिवार को नियमानुसार अनुग्रह – अनुदान राशि दिलाने के लिए पहल की और जनपद पंचायत सारंगढ़ मुख्यालय से संपर्क किया। जिस पर जनपद पंचायत सारंगढ़ के मुख्य कार्य पालन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए नियमानुसार 50 हजार की राशि अनुग्रह – अनुदान के रूप में जारी की। यह राशि नरेश चंद्र साहू की पत्नी श्रीमती सावित्री देवी साहू को प्रदान की गई है।
close