सत्या की तस्वीर में गोविंदा आला रे

cgwallmanager
1 Min Read

satya govinda

बिलासपुर । श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दही-हांडी लूट का अपना अलग ही आकर्षण है। हर बार की तरह इस बार भी अपने इलाके में जन्माष्टमी पर जगह-जगह लोगों ने दही-हांडी लूट के साथ यह पर्व मनाया । गाजे- बाजे की धुन पर ” मच गया शोर सारी नगरी रे …..आया बिरज का बांका सम्भाल तेरी गगरी रे….. जैसे गीतो पर झूमते -नाचते गोविंदा हर एक गली मोहल्लों में अपनी मौजूदगी का अहसास करा रहे थे। कृष्ण -कन्हैया की इस लीला को कैमरे में कैद करने वाले भी कहां पीछे रहने वाले थे। पत्रकारिता के साथ ही अपनी जीवंत तस्वीरों के लिए अलग पहचान बनाने वाले सत्यप्रकाश पाण्डे  ( सत्या ) ने एक ऐसी ही तस्वीर खींची, जिसे देखकर कोई भी खुद को दही-मक्खन में सराबोर महसूस कर सकता है।  काफी ऊंचाई पर रखी हांडी  लूटते हुए खींची गई यह तस्वीर बयां कर रही है कि माखनचोर की इस लीला में शामिल गोविंदाओँ को काफी मशक्कत के बाद हांडी तक पहुंचने पर कितना आनंद मिलता है…..।

close