सत्या को मिली नौरंग…..

Chief Editor
1 Min Read

naurang                    ( प्राण चड्डा )

Join Our WhatsApp Group Join Now

”कम ही होते है जिनको सूरत और सीरत मिलती है, ऐसे पक्षियों में नौरंग याने [indian pitta] भी एक है, शुक्रवार को उसकी फोटो बिलासपुर से कोई 55 किमी दूर खोंन्द्रा के जंगल में मैंने और मेरे मित्र सत्यप्रकाश पाण्डेय ने ली ..! मैं उनका तहेदिल स्वागत करूँगा, जिन्होंने ‘;बिलासपुर जिले’ में इस परिंदे को फोटो लेने में कामयाबी पाई हो ,,!

खोंद्रा के जंगल में इनकी मौजूदगी है ,,ऊँचे पेड़ के ऊपर से इसकी मीठी आवाज बिट-ट्यू सुन का कर रोकवाई ,,फिर सत्या प्रकाश पाण्डेय ने सड़क के करीब घने पत्तों में इसे खोज लिया ,,जंगल में इसकी दोहरी सीटी सी आवाज़ गूंजती रही और हम फोटो लेते रहे ,!!
satya
सड़क हादसे में बुरी तरह घायल वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर पत्रकार सत्यप्रकाश पाण्डेय अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कल खोंदरा के जंगल में..!

”शौक-ए-जुनून ने हमें इस तरह मजबूत बना दिया,
जख्म अभी सूखे न थे, कैमरा लेकर जंगल पहुंचा दिया..!!
close