सफाई अभियान में बिलासपुर को तीसरा स्थान…कमिश्नर ने कहा.. एमएस टी-20 में होगा बेहतर परिणाम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—भारत सरकार ने मंगलवार को दोपहर एसएस लीग 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। बिलासपुर को देश में क्वार्टर वन में तीसरा और क्वार्टर टू में 15वां स्थान हासिल हुआ है। निगम खुशी जाहिर करते हुए परिणाम की सफलता का श्रेय निगम कर्मचारियों और अधिकारियों को दिया। साथ ही एलान किया है कि एसएस 2020 में बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा।
 
                    बताते चलें कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण दो पाली में आयोजित किया जा रहा है। पहली पाली यानी एसएस लीग 2020 का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है। क्वार्टर वन के अप्रैल से जून 2019 तक एक लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में बिलासपुर नगर निगम तीसरे स्थान पर है।  क्वार्टर टू जुलाई से जून 2019 में बिलासपुर को देश में 15वां स्थान हासिल हुआ है।  
 
                    निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर नगर निगम को पहले क्वार्टर में बिफोर वेलिडेशन 1683.96 अंक और आफ्टर वेलिडेशन 1368.48 अंक मिले हैं। क्वार्टर टू में बिफोर वेलिडेशन 1672.58 और आफ्टर वेलिडेशन 1368.48 अंक हासिल हुए हैं। निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि बेहतर परिणाम का श्रेय निश्चित तौर पर निगम की टीम को जाता है। हम एसएस 2020 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 
 
4 जनवरी से शुरू होगा एसएस 2020
 
                     स्वच्छता सर्वेक्षण का काम पूरे देश में एक साथ चार जनवरी 2020 से शुरू होगा। सर्वेक्षण का काम जनसंख्या के हिसाब से अलग-अलग कटेगरी में नगरीय निकाय और शहरों के हिसाब से बांटा गया है।
close