सफाई के लिए नगर निगम में इमरजेंसी रिस्पांस टीम लांच… टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

Chief Editor
1 Min Read
बिलासपुर । स्वच्छता के क्षेत्र में नित् नए आयाम को छूते नगर निगम बिलासपुर ने एक और कदम आगे बढ़ाया है ।  गंदगी के मामले में किसी भी आपातकाल के लिए एक “इमरजेन्सी रिस्पांस टीम”(ERT) गठित की गई है ।  जो शहर में कहीं पर भी गंदगी या कचरे की सूचना पर तत्काल रिस्पांड करेगी तथा मौके पर मौजूद गंदगी को साफ करेगी।
मंगलवार को  इस टीम को महापौर  किशोर राय तथा निगम आयुक्त  सौमिल रंजन चौबे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस टीम में एक सुपरवाइजर तथा चार सफाईकर्मी हर समय मौजूद रहेंगे ।  इस टीम के लिए एक सर्वसुविधायुक्त वाहन भी तैयार किया गया है  । जिसमें ये शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर पहुचेंगे। इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जिसमें कंप्लेन किया जा सकता है 18001376400 ।
 ‎यह इमरजेन्सी रिस्पांस टीम मैन्युअल तथा मैकैनाइज्ड सफाई का हिस्सा है ।  इस टीम का संचालन “लायन सर्विसेस” कंपनी करेगी। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभापति  अशोक विधानी,एमाआईसी सदस्य  श्याम साहू, उमेशचंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में निगमकर्मी तथा लायन सर्विस कंपनी के कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close