समय-सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने ली बारी-बारी से प्रकरणों के निराकरण की जानकारी,कहा-अधिकारी और जिम्मेदार बनें, मिलजुल कर करें काम

Shri Mi
4 Min Read

नारायणपुर- कलेक्टर अभीजित सिंह ने समय-सीमा के पत्रों  पर की कार्रवाई की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सचिवालयों से आने वाले पत्रों का निपटारा समय पर करें। इसके अलावा सभी समय-सीमा के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण कर संबंधित को अवगत कराये। शासन स्तर के प्रकरण को निराकरण हेतु उच्चतर पर भी भेजने की कार्रवाई समय पर करें। कलेक्टर ने बारी-बारी से जिला पंचायत, राजस्व, शिक्षा, महिला बाल विकास, लोक निर्माण, स्वास्थ्य चिकित्सा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, आदिम जाति विकास, स्कूल शिक्षा आदि विभागों के लंबित प्रकरणों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। कलेक्टर ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों के सभी प्रकरणों को समय पर निराकृत करने को कहा। सीजीवाल news के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इसके अलावा ऐसे सभी लंबित प्रकरणों को पहले प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा अधिकारी से स्थानीय भाषा बोली में पढ़ाई पर की जा रही अब तक कार्रवाई की जानकारी ली। श्री सिंह ने जिले में 18 जगह पर चयनित भूमि पर समूह की महिलाओं द्वारा लगाये जाने वाली बाड़ी की तैयारियों के संबंध में उद्याानिक अधिकारी से जानकारी चाही, आधी अधूरी जानकारी और कार्य प्रगति पर नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने धरातल पर उतरकर काम करने की नसीहत दी। उन्होंनें अधिकारियों से कहा कि काम के प्रति और जिम्मेदार बने और मिलजुल काम करें ।

कलेक्टर ने कहा कि कोई भी विभाग बैंक को प्रकरण भेजते समय यह नोट करें कि प्रकरण अपूर्ण या अधूरा न हो। उसमे ंपूरे दस्तावेज लगे हो अधूरा प्रकरण बैंक स्वीकृत नहीं कर सकता, इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बैंक में एक पंजी संधारित की गई है। ताकि कोई बैंक अधिकारी उस रजिस्टर को देखें तो उसे पता चल सके कि किस विभाग से कितने और कब प्रकरण आये है। इसका सःअक्षर पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में डीएलसीसी की बैठक में कई विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं थे। अगली बैठक मंें सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चिित करें ।

कलेक्टर ने जिले में किसानों से खरीदी जाने वाले धान को सुरक्षित और बेहतर रख-रखाब के लिए उर्पाजन केन्द्रों में बनाये जा रहे पक्के चबूतरो का निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चबूतरे पर टीन शैड निर्माण का भी प्रस्ताव बना कर प्रस्तुत करें। ताकि किसानों से खरीदा गया धान बैमोसम बारिश से पूरी तरह सुरक्षित रहे।

उन्हांेने ई-कोर्ट की तैयारियों की भी जानकारी ली और इसे प्राथमिकता के साथ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। श्री सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य से दिये जाने वाले राशन के वितरण की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बारदाना को सुरक्षित रखने की बात कही। ताकि आगामी धान खरीदी समय पर यह काम आ सके । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश नाग समेत डिप्टी कलेक्टर  सहित अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close