समार्ट सिटी योजना में स्मार्ट होगी पुलिस,चार दर्जन से अधिक कैमरों से होगी शहर की निगहबानी,SP ने बताया-अपराधियो पर रहेगी नजर

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।स्मार्ट सिटी बिलासपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को अपडेट किया जाएगा।   सुरक्षा से लेकर कानून व्यवस्था तक  सभी कुछ  जल्द ही  कैमरे की निगरानी में होंगी। पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। यह जानकारी पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने दी। पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी बिलासपुर योजना के तहत स्मार्ट पुलिसिंग की कार्रवाई तेज कर दी गयी है। प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि  अब कैमरे से भी शहर की सभी गतिविधियों को  केंद्रीय स्तर पर  नजर रख जाएगा। एसपी ने सवाल के दौरान बताया कि  बिलासपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत  शहर की  सुरक्षा और व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए  पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। अब कैमरे की निगरानी में शहर को चुस्त दुरुस्त रखने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। इसके लिए  सेटअप भी तैयार कर लिया गया है

Join Our WhatsApp Group Join Now

  प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि  इंटेलिजेंट  ट्रैफिक  मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएमएस  अभियान के तहत शहर के 40 प्रमुख चौक चौराहों के अलावा कुछ प्रमुख संवेदनशील क्षेत्रों को हाई टेक किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों को सेंट्रलाइज कर रिमोट से नजर रखा जाएगा। सारा काम तार बाहर थाना से संचालित होगा। तारबाहर थाना में सेटअप तैयार भी है। यहां से  शहर की एक-एक गतिविधियों का पता लगाया जाएगा।

 प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि सिस्टम से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।ट्राफिक वायलेंस पर नियंत्रण होगा ।।अपराधिक गतिविधियों की सतत निगरानी होगी ।कानून व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने में सहयोग मिलेगा।कैमरों का रखरखाव और अन्य जरूरी बातों को लिए टेंडर प्रक्रिया के तहत एजेंसी काम करेगी। जाहिर सी बात है इसके बाद शहर स्मार्ट बनेगा।

Share This Article
close