सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा के नतीजे जारी

Shri Mi
2 Min Read

upsc-jobsनईदिल्ली(सीजीवाल)।सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2016 का रिज़ल्ट 21 दिसम्बर के प्रेस नोट के तहत जारी किया गया था, जिसमें नियुक्ति हेतु 894 उम्मीदवारों की अनुशंसा योग्यताक्रम में की गई थी।सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2016 के नियम 13 और 14 के अनुसार, आयोग ने अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के बाद योग्यताक्रम में एक समेकित आरक्षित सूची भी तैयार की है।स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की मांग के अनुसार सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2016 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए आयोग, एतद्द्वारा, 131 उम्‍मीदवारों की अनुशंसा करता है, जिसमें सामान्य वर्ग के 27 उम्‍मीदवार, अन्य पिछड़े वर्गों के 95 उम्‍मीदवार तथा अनुसूचित जाति के 09 उम्मीदवार शामिल हैं। इन उम्‍मीदवारों की सूची संलग्‍न है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, अनुशंसित उम्‍मीदवारों को सीधे ही सूचित करेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन रोल नंबर वाले 38 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है:
290, 815, 1072, 1456, 1948, 2015, 2560, 2741, 3845, 4476, 5395, 9273, 9285, 13383, 14508, 14663, 15300, 17305, 17309, 18427, 19548, 19781, 19838, 20912, 21634, 22700, 23131, 23256, 23608, 23891, 24845, 24938,  25716, 27271, 28672, 30751, 5739 और 16553।

                                                    जिन उम्‍मीदवारों के परिणाम अनंतिम श्रेणी में रखे गए हैं उन्‍हें नियुक्ति प्रस्‍ताव तब तक जारी नहीं किए जाएंगे जब तक आयोग इन उम्‍मीदवारों से मंगवाए गए मूल दस्‍तावेजों की जांच नहीं कर लेता। इन उम्‍मीदवारों की सशर्तता की स्थिति आरक्षित सूची के जारी होने की तारीख से केवल छह महीने की अवधि के लिए मान्‍य होगी। यदि संबंधित उम्‍मीदवार आयोग द्वारा अपेक्षित दस्‍तावेज इस अवधि के दौरान जमा करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आगे किसी पत्र आदि पर विचार नहीं किया जाएगा।इन 131 उम्मीदवारों की सूची संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in  पर भी उपलब्‍ध है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close