Chhattisgarh विधानसभा:सरकारी दुकानों पर बगैर परमिट एवं चुनिन्दा कम्पनियों की शराब बेचे जाने का आरोप,कारवाई की मांग

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने राज्य में सरकारी शराब दुकानों में अवैध रूप से बगैर परमिट की शराब को बेचे जाने तथा उनकी राशि को अलग रखे जाने का आरोप लगाते हुए इसकी सदन की समिति से जांच करने की मांग की,जबकि बसपा सदस्य ने चुनिन्दा कम्पनियों की शराब को ही बेचे जाने का आरोप लगाया।विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक ने प्रश्नोत्तरकाल में जांजगीर चापा जिले में शराब की बिक्री में कमी के भाजपा सदस्य सौरभ सिंह के प्रश्न के जवाब में आबकारी मंत्री के दिए उत्तर को गलत बताते हुए कहा कि शराब पीने वाले कम नही हुए है।CG JOBS/Latest News/सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

बल्कि सरकारी दुकानों में अवैध रूप से बगैर परमिट के शराब बेची जा जा रही है। इस अवैध शराब का गल्ला(पैसा रखने की पेटी)अलग रखा जा रहा है। उन्होने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है और इसकी सदन की समिति से जांच करवाई जानी चाहिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close