सरकार ने वापस लिया फैसला,ब्लू से नारंगी नहीं होगा पासपोर्ट का रंग

Shri Mi
1 Min Read

Governments Orange Passport Plan, Orange Cover Passports,नईदिल्ली।विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट का रंग नारंगी करने और आखिरी पन्ने पर दर्ज पूरी जानकारी को हटाने के फैसले को वापस ले लिया है।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुराने तरीके से ही पासपोर्ट जारी करने का फैसला लिया गया साथ ही यह भी साफ किया गया कि पासपोर्ट का रंग पहले की तरह नीला ही रहेगा और उसे नारंगी रंग नहीं दिया जाएगा।गौरतलब है कि पासपोर्ट के रंग को बदलकर नारंगी (भगवा) करने के फैसले का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विरोध किया था और इसे सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति बताई थी।उन्होंने सवाल उठाया था कि जब अभी तक पासपोर्ट का रंग नीला ही रहा है तो इस बदलने की क्या जरूरत है।राहुल ने इस फैसले पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया था, ‘काम की तलाश में विदेश जाने वाले भारतीय लोगों के साथ दोयम दर्जे वाला व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता। इससे बीजेपी के भेदभाव से भरे सोच का पता चलता है।’




By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close