सर्विसिंग सेंटरों के काटे गए नल कनेक्शन,निगम का अतिक्रमण निवारण दस्ता करेगा कार्रवाई,बिना टोकन का ठेला होगा जब्त

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।शहर के यातायात व्यवस्था को ठीक करने के साथ वेंडिंग जोन घोषित व वेंडर पालिसी लागू करने के लिए निगम प्रशासन का आज से अभियान शुरू होगा। इसमें ( बारकोड युक्त ) टोकन नहीं लगाने वाले ठेला संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देशन पर व्यवस्थित और पूर्ण सुविधा युक्त वेंडर जोन बनाने के साथ वेंडिंग पालिसी लागू करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा अप्रैल में अभियान चलाया गया था। इसमें फल व सब्जी के ठेला लगाने वालों का पंजीयन कर बार कोड युक्त टोकन दिया गया था। पूर्व में 863 ठेला वालों ने आवेदन किया था, जिसमें से 809 टोकन बनाया गया। इसी तरह 641 ठेला संचालकों को टोकन का वितरण किया गया और 168 ठेला संचालकों का वितरण किया जाएगा।इससे ठेला लगाने वालों को एक निर्धारित स्थान पर ही व्यवसाय करने की अनुमति होगी। इतना नहीं नहीं वेंडिंग जोन में बिजली, पानी, सड़क संहित पार्किंग और शौचालय की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे बाजारों में बेतरतीब पार्किंग से यातायात व्यवस्था बाधित होने की समस्या भी कम होगी। निगम की अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा शनिवार से सभी मुख्य बाजार क्षेत्रों में निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान बार कोड युक्त टोकन नहीं लगाने वालों को 28 जून तक पंजीयन कराकर टोकन लेने की समझाइश दी जाएगी। इसके बाद भी टोकन नहीं लेने पर ठेला जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।ठेला का पंजीयन करने के लिए निगम के बाजार शाखा से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए ठेला संचालकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड व एक फोटो लाना होगा। निगम प्रशासन द्वारा निःशुल्क आवेदन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे तय फार्मेंट में निगम के बाजार शाखा में जमा करना होगा।

घरेलू कनेक्शन से सर्विसिंग सेंटर चलाने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन द्वारा हर रोज कार्रवाई की जा रही है। ऐसे सर्विसिंग सेंटरों द्वारा वाहनों को धोने के लिए पानी की बर्बादी की जाती है। निगम की टीम ने शुक्रवार को पोद्दार भवन चंद्रकात पोद्दार हटरी चैक, चांटीडीह बम्फर के सामने सांई आटो पार्ट्स व सर्विसिंग सेंटर, साइंस कालेज के सामने वेद आटो पाटर््स, देवनंदन नगर के पास वेद आटो पाटर््स व मार्डन कार एसी, मुकेश सर्विसिंग सेंटर के नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। इसी तरह खमतराई चैक सीता गुप्ता को व्यवसायिक एवं घरेलू नल कनेक्शन आवेदन करने की समझाइश दी गई।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close