सहायक शिक्षकों की मांग, 13 अगस्त को जिला कार्यालय का घेराव, फेडरेशन ने किया आह्वान

Shri Mi
4 Min Read

शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चाराजनांदगांव-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई द्वारा आगामी 13 अगस्त, मंगलवार को जिला कार्यालय का घेराव किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने बताया कि विगत दिनों जिला कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व जिला शिक्षाधिकारी को पूर्व से लम्बित मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने हेतु मांगपत्र सह अल्टीमेटम दिया गया था। परंतु आज पर्यंत हमारी मांगों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही किया गया है ऐसे में फेडरेशन द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2019, मंगलवार को एक दिवसीय कलेक्ट्रेट कार्यालय राजनांदगांव का घेराव किया जायेगा।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp Group से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। विगत 08-10 माह से लगातार ज्ञापन व उच्चाधिकारियों से बातचीत कर समस्यायों को हल करने का प्रयास फेडरेशन के द्वारा किया गया, लेकिन किसी भी प्रकार से समस्यायों पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की मांगो मे प्रमुख-

  • 01 जुलाई 2019 को 08 वर्ष पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग की संविलियन आदेश तत्काल जारी कर माह-जुलाई 2019 की संविलियन वेतनमान अतिशीघ्र प्रदान किया जाये।
  • सहायक शिक्षक एल. बी. संवर्ग का समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड एल. पी. सी. जारी कर नवनिर्धारित वेतनमान व एरियर्स राशि का भुगतान किया जाये।
  • राजनांदगांव जिले के अंतर्गत नियम विरुद्ध किये गए ट्रांसफर को निरस्त कर ,उन्हें पुनः मूल शाला में पदस्थ किया जाये।
  • संविलयन से पूर्व मृत शिक्षा कर्मियों के आश्रितों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाये।
  • पूर्व से लंबित समस्त प्रकार की एरियर्स जैसे – समयमान, पुनरीक्षित वेतनमान आदि राशि को तत्काल प्रदाय किया जाये।
  • अतिशेष शिक्षकों को उसी संकुल के रिक्त शाला/ पास के संकुल में स्थायी पदस्थापना किया जाये।
  • पंचायत व शिक्षक एल. बी. संवर्ग के लिये सी.पी. एस. पास बुक का संधारण किया जाये।
  • सहायक शिक्षक पंचायत व एल बी संवर्ग के वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाये।
  • सी. पी. एस. कटौती की गई राशि को उनके CPS खाते में अतिशीघ्र जमा किया जाये।
  • पूर्व में नॉन ded/bed की कटौती राशि को एरियर्स के रूप में प्रदान किया जाये।
  • ब्लॉक व जिला स्तरपर। प्रत्येक 03 माह में परामर्शदात्री की बैठक की आयोजन किया जाये।
  • निम्न पद से उच्च पद व समान पद से समान पद की एरियर्स राशि को प्रदान किया जाये।
  • परीक्षा अनुमति व कार्योत्तर अनुमति प्रदान किया जाये।
  • पूर्व में लंबित । मेडिकल व प्रसूति अवकाश की राशि प्रदान किया जाये।
  • छुईखदान ब्लॉक में वर्ष 2010 में नियुक्त सहायक शिक्षक पंचायत की जून,जुलाई 2018 की पुनरीक्षित वेतन की अंतर राशि तत्काल प्रदान किया जाये।।
  • प्रान कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधार किया जाये तथा जिन्हें प्रान किट नही मिला है,उनके लिए प्रान किट प्राप्ति हेतु आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरा कराया जाये।।
  • सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग जिनकी नियुक्ति प्रयोगशाला सहायक के पद पर हुई है,उनका संविलियन 01 जुलाई 2018 को हुआ है। उनके संविलियन आदेश में प्रयोगशाला लिखकर कैडर बदला गया है,जिसके कारण उन्हें पदोन्नति/क्रमोन्नति मिलने से वंचित हो जायेंगे,उनके कैडर में सुधार किया जाये।।
  • स्वयं के व्यय से DED/BED किये गये योग्यताधारियों को वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाये।।
  •  02 बच्चों के बाद परिवार नियोजन कराये शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाये।

अतः उपरोक्त मांगो के सम्बंध में दिनांक- 13/08/2019, दिन- मंगलवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव के द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे जिलेभर में चरणबद्ध रूप से आंदोलन छेड़ा जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close