सहायक शिक्षकों ने क्रमोन्नति सहित अन्य मांगों की याद सरकार को दिलाई , मामले को लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी

Shri Mi

बरमकेला-प्रांतीय महासचिव दिलीप पटेल एवं जिला सचिव धनीराम पटेल की उपस्थिति में विकास खण्ड बरमकेला,जिला रायगढ़ में कार्यरत सभी 21 संकुलों के समस्त सहायक शिक्षकों की बैठक इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम बरमकेला में सम्पन्न हुई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में सहायक शिक्षक पं/एल बी उपस्थित हुए।सर्वप्रथम अपनी चार सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर, क्रमोन्नति, सबके संविलियन एवं अनुकम्पा नियुक्ति पर प्रदेश स्तरीय कार्ययोजना एवं चल रही प्रयास की जानकारी प्रांतीय महासचिव दिलीप पटेल द्वारा दी गई एवं उक्त मांगो में से एक मांग क्रमोन्नति को शासन को स्मरण कराते हुए यथाशीघ्र पूर्ति हेतु उच्च न्यायालय बिलासपुर जाने के सम्बंध में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की राय ली गई जिसमें बहुमत के आधार पर उच्च न्यायालय जाने का निर्णय लिया गया। जल्द ही आवश्यक दस्तावेज तैयार कर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया जायेगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला सचिव धनीराम पटेल द्वारा सन 1998 से लंबित एरियर्स राशि के सम्बंध में लंबित रहने के कारण एवं भुगतान हेतु किये गए प्रयास के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं भुगतान कराने हेतु चल रही प्रक्रिया पर सबकी सहयोग हेतु अपील किया गया।तत्पश्चात प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मिरी को पूर्ण अध्यक्ष बनाने पर में सबकी सहमति बनी। आगे की कार्यवाही दिनेश मिरी अध्यक्ष बरमकेला के मार्गदर्शन में संचालित होंगे।

आज के आयोजित इस बैठक में प्रांतीय महासचिव दिलीप पटेल, जिला सचिव धनीराम पटेल,वि ख अध्यक्ष दिनेश मिरी,भीमेश पटेल,मोहनलाल सिदार,पवन पटेल,भरत राम भगत,संतोष सिदार,हेमलाल साहू,महावीर चौहान,महिला प्र अध्यक्ष देवकी चौहान,सफीना बेगम,विनीता नायक,श्यामा सिदार,सुनीता सिदार,गीता बरिहा,बिजली मानिकपुरी,सरिता साहू, फुलेसा एक्का, सुकाली सारथी, सुरेश्वरी षडंगी,अनिल चौहान, अभिषेक मनहर,प्रमोद चौहान,रमेश मालाकार,अमृत पटेल, शोभाराम रात्रे,मोहन नायक,दिलीप चौधरी, सुमन मिंज,त्रिनाथ राणा,गोपाल बारीक,कलपराम खड़िया, रेशराम पटेल, नरेन्द्र चौधरी, बोधराम पटेल,संकीर्तन नंद,गौरीशंकर पटेल, विद्यानंद पांडे,बसन्त लाल रात्रे,वृन्दावन नायक,श्याम नायक, देव चौधरी, अनुज कुमार चौधरी, दिलीप चौधरी, शत्रुघ्न पटेल, गंगाराम नायक, राजन कुमार चौधरी, प्रतिपाल सिदार, भोजराम साहू, चंद्रजीत सिदार,देवेंद्र डनसेना, अवधराम नायक,अर्चना चौधरी, बाबूलाल खलखो,अनुराज वर्मा,शशि कुमार बैरागी,फकीर पटेल ,जयप्रकाश पटेल, जुलेता एक्का, अंजना खलखो, कामेश्वर पैकरा, कविराज चौहान, लक्ष्मी सिदार, पद्म लोचन नायक, अक्षय सिदार, रामविलास पटेल, रमेश पटेल,सत्यनारायण चौधरी, उत्तम नायक, योगेश सिदार, ओमप्रकाश निराला गजानन प्रधान, गोपीनाथ नायक, धनपति प्रधान, मोहित भोई, विनोद नायक, विश्वनाथ चौधरी,स्वामीचरण पाणिग्राही, मिनकेतन सिदार सहित सैकड़ों संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close