सहायक शिक्षक फेडरेशन का चुनाव: शंकर साहू निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
राजनांदगांव
।31 अगस्त को प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू,प्रांतीय उप संयोजक राजकुमार यादव की उपस्थिति में संस्कारधानी राजनांदगांव में छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन की जिलाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न हुआ जिसमें शंकर साहू को पुनः निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया।खैरागढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह परिहार द्वारा अध्यक्ष पद हेतु शंकर साहू का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे सभी ब्लॉक अध्यक्ष व संयोजकों ने एक सुर में सहमति प्रदान किये।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रांतीय उपसंयोजक राजकुमार यादव ने निर्वाचन प्रक्रिया उपरांत जिलाध्यक्ष पद पर शंकर साहू के नाम की घोषणा की।जिला सह संयोजक मिलन साहू ने आज की बैठक के एजेंडा को विस्तारपूर्वक बताते हुए विभिन्न मांगों के निराकरण हेतु संगठन के द्वारा किये गए प्रयासों से अवगत कराया।

प्रांतीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश साहू ने अपने उद्बोधन में संगठन की आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डाला।खैरागढ़ ब्लॉक संयोजक राजू यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए फेडरेशन के माध्यम से विभिन्न समस्याओं की निराकरण की बात कही।प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू ने संगठन की सशक्तिकरण तथा विस्तार पर बल देते हुए फेडरेशन के गठन बारे में बताया।

प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने फेडरेशन की रणनीति व आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी।शंकर साहू ने अपने उद्बोधन में बैठक में उपस्थित विभिन्न ब्लॉक से आये सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को जिला फेडरेशन के विभिन्न गतिविधियों और आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी तथा पुनः जिलाध्यक्ष चुने जाने पर सबको धन्यवाद देते हुए जिला फेडरेशन को सतत गति प्रदान करने की बात कही।

आज के इस बैठक में प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू,प्रांतीय उपसंयोजक राजकुमार यादव,जिलाध्यक्ष शंकर साहू,जिला संयोजक (महिला प्रकोष्ठ)श्रीमती प्रेमलता शर्मा,नेहा खण्डेलवाल,मंजू देवांगन,जिला सचिव(महिला प्रकोष्ठ)सरिता खान, अंजूषा वैष्णव,ब्लॉक संयोजक मोहला (महिला प्रकोष्ठ)किरण बाला लाटिया,जिला सहसंयोजक मिलन साहू,ब्लॉक अध्यक्ष व संयोजकगण रोशन साहू(राजनांदगांव),कीर्तन मंडावी(मोहला),रामलाल,राजू यादव(खैरागढ़),देवकुमार यादव(अं चौकी),रमेश साहू(डोंगरगांव),मौर्य(डोंगरगढ़),भक्ता राम मंडावी(मानपुर),मोहन कोमरे(छुरिया) के अलावा अजय ठाकुर,विरेन्द्र साहू,सुनील शर्मा,रमेश साहू,सुशील शांडिल्य,राजेश्वर साहू,राजकुमार सरजारे,अलोक मसीह,कृष्ण कुमार साहू,बढ़ेन्द्र सर,लोकेश ठाकुर,नरेंद्र साहू,नरेंद्र देवांगन,गोकुल ठाकुर,पेमेंद्र साहू,भजन साहू,शिवशंकर कोर्राम,मितेंद्र बघेल,भरत भोपले,देवला मंडावी,यशवंत साहू,यशवंत महले,तुलेश्वर सेन,मक्खन साहू,प्रणिता साहू,माला मैडम,शिवानी मैडम,ममता साहू,धलेंद्र सर,लीलाधर देवांगन,तामेश्वर साहू,खेमलाल साहू,विनोद भावे आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close