सहायक शिक्षक फेडरेशन की चार सूत्रीय मांग, राज्यपाल – मुख्यमंत्री – शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई तखतपुर के द्वारा 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा गया।प्रदेश में प्राथमिक शालाओ में कार्यरत सहायक शिक्षको के संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय बैठक में अपनी 4 सूत्रीय मांग-सभी शिक्षकों के संविलियन, वेतन विसंगति दूर करना, क्रमोन्नति व मृतक शिक्षकों के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति सहित 4 मांगो का मांग पत्र/ज्ञापन प्रदेश के 146 ब्लॉक एवं 27 जिलों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम सौपने का निर्णय लिया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई तखतपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुर्रे, महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष मंजू सिंह व ब्लॉक पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार व ब्लॉक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा इसके साथ ही ब्लॉक शिक्षाधिकारी को ब्लॉक में कार्यरत शिक्षकों के समयमान एरियर्स की लंबित राशि के भुगतान हेतु ज्ञापन देकर अविलम्ब भुगतान की मांग की जिसमें इस माह के वेतन के साथ राशि भुगतान नही होने की स्थिति में आंदोलन करने की बात कही गई।

अवसर पर फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुर्रे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजू सिंह ठाकुर प्रतिभा सिंह ठाकुर, आशा कोरी, लता ठाकुर, तारणी शर्मा, रश्मि बर्मन, रविशंकर सिंह ठाकुर,कार्तिक पनागर, राकेश शर्मा, विनोद कोशले,गिरीश कश्यप,कोमल बर्मन,यशवंत पात्रे,सुरेश गेंदले,मनोज श्रीवास,अमलेश पाली,पुरुषोत्तम कौशिक,मनोज पटेल,शेखर पांडेय,दिनेश खरे, हेमन्त साहू,नीरज साहू, गुलाम रसूल खान,शब्बीर अंसारी,दौलत कश्यप,परमानंद धुरी इत्यादि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close