सहायक शिक्षक फेडरेशन की मांग, ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को जल्द मिले डाकमत पत्र

Shri Mi

राजनांदगांव।जिले के छह विधानसभाओं में विगत 12 नवम्बर को मतदान कार्य सम्पन्न हो गया है। मतदान कार्य को सम्पन्न कराने में जिले के शिक्षकों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही। परन्तु मतदान कराने वाले कर्मचारियों को स्वयं के मतदान करने के लिए दिए जाने वाला डाकमत पत्र आज पर्यन्त नहीं मिल पाया है।”छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” के प्रांतीय संयोजक मनीष मिश्रा, जाकेश साहू एवं जिला अध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला निर्वाचन शाखा-राजनांदगाँव पहुंचकर, चुनाव कार्य कराने वाले सभी कर्मचारियों के लिए अविलम्ब डाकमत पत्र व्यवस्था करने की मांग की है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रतिनिधिमण्डल में प्रांतीय उप संयोजक-राजकुमार यादव, जिला संरक्षक-अजय राजपूत, जिला संयोजक- छन्नूलाल साहू, विकास मानिकपुरी, जिला सहसंयोजक- मिलन साहू, जिला संयोजक- महिला प्रकोष्ट प्रेमलता शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी-शैलेन्द्र साहू, गाँधीराम साहू, जिला प्रवक्ता-विजय ठाकुर, तुलेश्वर सेन, जिला सचिव-राजेंद्र साहू, त्रिसंघ्या कांडे, नेहा खण्डेलवाल, अंजुषा वैष्णव, ममता बघेल, किरणबाला लाटिया, सरिता खान, लक्ष्मी गेडाम, भुनेश्वरी सहारे, गायत्री ठाकुर, फूलबाई आर्य, रश्मि श्रीवास्तव, सुशील सांडिल्य, राजकुमार सरजारे, कमलकांत बघेल, धरमू आर्य, हिरेन्द्र शर्मा, अमित बाम्बेश्वर, डोमेन्द्र अलेंद्र, अतुल यदु, एनआर सूर्यवंशी, प्रमोद कुम्भकार, संदीप लाटा, उत्तम ठाकुर, सुनील शर्मा, मक्खन साहू, राजेश्वर साहू, यशवंत माहले, यशवंत साहू, भारत भोपले, शिवशंकर कोर्राम, पुनीत बड़ेन्द्र सहित समस्त राजनांदगाँव जिले के 09 विकासखंड के ब्लाक अध्यक्षगण ओमप्रकाश साहू (अंकुर), रोशन साहू, कौशल श्रीवास्तव, रमेश साहू, मोहन कोमरे, भक्ताराम मंडावी, कीर्तन मंडावी, देवकुमार यादव, राजू यादव आदि शामिल थे। यह जानकारी जिला अध्यक्ष शंकर साहू ने दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close