सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष का इस्तीफा, टीचर्स एसोसिएशन पर जताया भरोसा

Shri Mi

कोरबा।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष विनोद पाल ने फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष को अपने पद से त्याग पत्र दे दिया ।अपने इस्तीफा तत्काल स्वीकार करने कहा गया ।शुक्रवार को शिक्षक सदन कोरबा में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में विनोद पाल ने शामिल होकर अपने उद्बोधन में कहा कि सबका संविलियन, क्रमोन्नति,पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली आदि प्रमुख मांग को लेकर फेडरेशन व प्रांताध्यक्ष के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष व प्रांतीय पदाधिकारी के बीच झगड़ा का माहौल बना हुआ है ।नेतृत्व करने वाले का अभाव है। प्रांतीय बैठक में शामिल होने कई बार रायपुर गए थे।विनोद पाल ने स्पष्ट कहा कि हमारी मांगे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में पूरा होगा।प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के ठोस रणनीति व कोरबा जिला अध्यक्ष मनोज चौबे के शिक्षक हितार्थ में कार्यकुशलता पर भरोसा जताते हुए बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का सदस्यता ग्रहण किए।

बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा विनोद पाल को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा के बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय संयुक्त सचिव कन्हैया देवांगन, जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रतिनिधि माया देवी छत्री, जिला प्रभारी श्रीमती मधुलिका दुबे, बिना महंत, पुष्पा राठौर, श्रीमती सोनसरी पैकरा,  अरुंधति मिश्रा, रामनारायण रविंद्र, चंद्रिका प्रसाद पांडेय,कुलदीप जयसवाल,संतोष साहू,जयकुमार कमाल,अनिल भट्टपहरे, शंकरलाल भार्गव, बाबूलाल बरेट, नरेंद्र कुमार, बुद्धेश्वर सोनवानी, राधे मोहन तिवारी,नरेन्द्र चंद्रा,प्रदीप जयसवाल,दिलेश कुमार, संतोष यादव, उपेंद्र राठौर, गोकुल प्रसाद मार्बल,सेवक राम कश्यप,ईश्वर लदेर, बसंत मीरी,शिवकुमार साहू, नकुल राम नागदेव, पालेश्वर कुमार राठौर, उमाशंकर यादव, नरेंद्र मार्बल आदि काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close