सहायक शिक्षक फेडरेशन को बजट से उम्मीद: वेतन विसंगति,संविलयन ,क्रमोन्नति जैसी मांगें पूरी करेगी सरकार

Shri Mi
1 Min Read

संविलियन,शिक्षाकर्मियों,chhattisgarh,pran,cps,ddoबिलासपुर।छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजकगण जाकेश साहू,शिव सारथी, मनीष मिश्रा, रंजीत बनर्जी, सीडी भट्ट,अजय गुप्ता, सुखनन्दन यादव,बसन्त कौशिक,अश्वनी कुर्रे, छोटे लाल साहू,संकीर्तन नन्द,हुलेश चंद्राकर ने सयुक्त बयान जारी करके कहा है कि 8 फरवरी का वार्षिक बजट से शिक्षाकर्मी वर्ग 3 को बड़ी उम्मीद है उनका कहना है कि जिस प्रकार हम लोगों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देकर सरकार बनाने में सहयोग किया और जिस प्रकार कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में शिक्षाकर्मीयो के माँगो को शामिल करते हुए चुनाव जीतते ही टीवी मीडिया में माँगो को पूरा करने सम्बन्धी बयान जारी किए हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इससे लगने लगा है कि इस आम बजट में फेडरेशन की माँग वेतन विसंगति, संविलियन, क्रमोन्नति,लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति को जरूर पूरा करेंगे।

फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक/मीडिया सेल के प्रमुख शिव सारथी का कहना है कि विधानसभा के बजट सत्र में माँगो की घोषणा होते ही मुख्यमंत्री के सम्मान में भव्य और ऐतिहासिक सम्मान समारोह किया जाएगा जिसमें फेडरेशन के सभी 1 लाख 9 हजार शिक्षाकर्मी सहायक शिक्षक lb अपने परिवार सहित शामिल होंगे तथा आगामी लोकसभा चुनाव में छग की 11 में से 11 सीटे कांग्रेस की झोली में उपहार स्वरूप डालेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close