सहायक शिक्षक फेडरेशन ने दीपावली पूर्व वेतन एवं एरियर्स भुगतान की रखी मांग…. सौंपा ज्ञापन

Chief Editor
3 Min Read
राजनांदगांव ।    बसंतपुर स्थित स्थानीय साहू धर्मशाला में सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन, जिला इकाई की आवश्यक बैठक रखी गई। फ़ेडरेशन के जिला अध्यक्ष शंकर साहू ने बताया कि विगत दिनों हुए फ़ेडरेशन के प्रांतीय आंदोलन में जिले के शिक्षाकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने उक्त आंदोलन को वर्ग 03 के भविष्य के लिए, मिल का पत्थर बताया।
         बैठक में उपस्थित प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, मनीष मिश्रा एवं प्रांतीय सह संयोजक राजकुमार यादव ने प्रांतीय गतिविधि की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने, आदर्श आचार संहिता खत्म होने एवं प्रदेश में नई सरकार के गठन होने के बाद फ़ेडरेशन की प्रांतीय टीम राज्य की नई सरकार के पास अपनी मांगों को आग्रह पूर्वक रखेगा। जिले के सभी नौ विकासखण्डों में फ़ेडरेशन के वर्तमान संगठनात्मक स्थिति की गहन समीक्षा बैठक में की गई। ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू (अंकुर), देवकुमार यादव, रमेश साहू, मोहन कोमरे, रोशन साहू, राजू यादव, कौशल श्रीवास्तव एवं भक्ताराम मंडावी, कीर्तन मंडावी ने अपने-अपने विकासखण्डों की समस्याओं को फ़ेडरेशन की जिला बैठक में प्राथमिकता से रखते हुए जिला बॉडी से समस्या समाधान करने की मांग रखी।
         बैठक के बाद जिला अध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में जिला फ़ेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, डीईओ सहित जिले के आलाधिकारियों को मांगो एवं स्थानीय समस्याओ के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया  । जिसमें आठ वर्ष से कम सेवावधि शिक्षाकर्मियों के समस्त लम्बित वेतन भुगतान दीपावली पूर्व करने, सभी शिक्षकों का समस्त प्रकार का लम्बित एरियर्स राशि का भुगतान दीपावली पूर्व करने, नान डीएड / बीएड शिक्षाकर्मियों का वेतन कटौती जो पूर्व में किया गया गया था, जिनकी सेवावधि आठ साल हो चुका था उनका कटौती की राशि अतिशिघ्र एरियर्स के रूप में भुगतान किया जाय। स्वयम के व्यय से डीएड / बीएड किये गए कर्मियों को दो वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाय। सर्व शिक्षा अभियान एवं आदिमजाति कल्याण विभाग का लम्बित वेतन यथाशिघ्र भुगतान किया जाय।
            जिले के सभी विकासखण्डों में शिविर लगाकर सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सत्यापन किया जाय। सीपीएस का लम्बित बकाया राशि जो आज तक शिक्षकों के खातों में जमा नहीं की गई है उसे सम्बन्धित के खातों में जमा की जाय आदि। बैठक में प्रांतीय संयोजक मनीष मिश्रा, जाकेश साहू, प्रांतीय उप संयोजक राजकुमार यादव, जिल उप संयोजक मिलन साहू, राजेन्द्र साहू, संजय मंडावी, दुलार सिंह साहू, शेषसांई साहू, मुकेश कुमार देवांगन, मोहन कोमरे, अमित बाम्बेश्वर, रमेश साहू, राजेश देवांगन, ओमप्रकाश साहू, शुशील सांडिल्य, देवकुमार यादव, प्रेमलता शर्मा, अंजुषा वैष्णव, किरण बाला लाटीया आदि शामिल हुए।
close