सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सभी कर्मचारियों से की मतदान की अपील, लोकतंत्र के महायज्ञ में जरूर हिस्सा लें

Shri Mi
4 Min Read

Chhattisgarh First Phase Election, Timing For Voting, Assembly Election 2018, Chhattisgarh Election, Naxal, Bastar, Rajnandgaov,बिलासपुर। “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” ने वर्तमान विधानसभा चुनाव में, प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों से अपने मताधिकार का अनिवार्यतः प्रयोग कर लोकतंन्त्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ भाग लेते हुए चुनाव आयोग के कार्य मे सत-प्रतिशत मदद करने की अपील की है।”फ़ेडरेशन” के प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, मनीष मिश्रा, इदरीस खान, शिव सारथी एवं रंजीत बनर्जी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश के सभी विभागों के अंतर्गत कार्यरत शासकीय, अर्धशासकीय, संविदा, अंशकालीन एवं नियमित / अनियमित सहित समस्त प्रकार के कर्मचारियों से अपील की है सभी कर्मचारी विधानसभा चुनाव रूपी लोकतंन्त्र के इस महायज्ञ में शत-प्रतिशत भाग लेंते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

“फेडरेशन” के प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, सीडी भट्ट, अजय गुप्ता, संकीर्तन नंद, छोटेलाल साहू, अश्वनी कुर्रे, बसंत कौशिक, हुलेश चन्द्राकर, सुखनंदन यादव, नोहर चंद्रा एवं तरुण वैष्णव ने प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत 1,09,000 सहायक शिक्षक एलबी / पंचायत संवर्ग सहित, आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत समस्त शिक्षिकाओ / सहायिकाओं, प्रदेशभर के समस्त स्कूलों में कार्यरत, स्कूल सफाई कर्मचारीयों, सभी मध्यान्ह भोजन रसोइया, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, प्रदेशभर के विभिन्न विभागों में कार्यरत समस्त अंशकालीन कर्मचारी, सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों सहित प्रदेशभर के समस्त विभागों में कार्यरत लगभग साढ़े सात लाख कर्मचारियों से विधानसभा चुनाव में अनिवार्यतः मतदान करने व अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करने की अपील की है।

“फ़ेडरेशन” के प्रांतीय सह-संयोजक भारती साहू, किलेश्वरी सांडिल्य, सत्रुघ्न वर्मा, शेषनाथ पांडे, दिलीप पटेल, शैलेन्द्र कुमार, शंकर नेताम, दिनेश मिरी, सीताराम मिश्रा, अजय राजपूत, नरोत्तम चौधरी, विजय धृतलहरे, एवं जिला संयोजकद्वय सिराज बख्स, ईश्वर चन्द्राकर, छोटूराम साहू, विश्वास भगत, विजय साहू, गजेंद्र घुमसरे, राजेश्वर लोनिया, अभय वर्मा, शिव मिश्रा, चन्द्रदेव राम, टिकेश्वर भोई, शिवमोहन साहू, रमेश पटेल, अशोक कुर्रे, कर्ण सिंह ठाकुर, यादवेन्द्र गजेंद्र, विरेन्द्र चंद्रवंशी, शंकर साहू, बलराम यादव, रविप्रकाश लोहसिंह, पुरुषोत्तम झाड़ी, अशोक नाग, देवेन्द्र देवांगन, देवेन्द्र हरमुख, लेखपाल सिंह चौहान, कृष्ना वर्मा, छन्नूलाल साहू, देवराज खुंटे, उत्तम बघेल आदि ने समस्त चुनाव ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से डाक मतपत्र का प्रयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं चुनाव कार्य मे ड्यूटी नहीं लगे कर्मचारियों को सीधे अपने निर्धारित पोलिंग बूथ में जाकर अपना मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की है।

“फ़ेडरेशन” के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों विकास मानिकपुरी, त्रिसंघ्या कांडे, सुषमा गुप्ता, श्रवण मरकाम, भोजराम सिन्हा, राजकुमार यादव, नेहा खण्डेलवाल, मुकेश सिन्हा, मनोहर राजपूत, लोकेश रंजन जैन, कौशल श्रीवास्तव, ईश्वरी टंडन, रामकुमार बघवा यादव, हरिकेश भारती, गाँधीराम साहू, बनमोती भोई सहित समस्त पदाधिकारियों ने प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से स्थानीय जनप्रतिनिधियों का चुनाव कर राज्य एवं केंद्र सरकार को आम जनता द्वारा चुनने की प्रकिया की तारीफ करते हुए इसे भारतीय लोकतंन्त्र की खूबसूरती बताया है।

हमारे देश के 18 वर्ष पूर्ण सभी वयस्क नागरिकों को मताधिकार प्राप्त है, जिसका प्रयोग कर हम, प्रत्येक पांच साल में करके, अपने जनप्रतिनिधियों तथा राज्य व केंद्र सरकार का चुनाव करते है। यही निर्वाचित प्रतिनिधि व राजनीतिक दल, आगामी पांच साल तक हमारे राज्य व देश की जनता के लिए नीतियां व योजनाएं बनाते है। फिर आगामी पांच साल में हमें पुनः अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिलता है यही भारतीय लोकतंन्त्र की खूबसूरती है।

अतः कोई भी कर्मचारी ये न सोचें कि एक मेरा, अकेल बस के वोट नहीं डालने से क्या होगा….. ????? लोकतंन्त्र में एक-एक वोट का अपना अलग ही महत्व है। प्रत्येक वोट अनमोल है। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है।
इस प्रकार फ़ेडरेशन पदाधिकारीयों ने बढ़-चढ़कर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील प्रदेश के समस्त साढ़े लाख कर्मचारियों से की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close