सहायक शिक्षक-वेतन विसंगति दूर करने तथ्यो के साथ दें सुझाव..क्रमोन्नति,पदोन्नति व वेतन विसंगति – सहायक शिक्षको के लिए विशेष मांग

Chief Editor
6 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की तकनीकी आई टी सेल प्रांतीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, शैलेन्द्र पारीक जी व बसंत चतुर्वेदी जी ने तकनीकी सहयोग दिया, बैठक में -शिक्षक मांग के निराकरण के लिए ऑनलाइन रणनीति पर चर्चा की गई।सभी आई टी सेल पदाधिकारियो ने मांगो व संघ के प्रयास पर चर्चा करते हुए आगामी रणनीति पर सुझाव दिए।सत्र 2020 – 21 की ऑनलाइन व ऑफलाइन सदस्यता तत्काल प्रारम्भ किया जाएगा।इंक्रीमेंट में रोक के आदेश को वापस लेने के लिए एसोसिएशन ने शानदार पहल कर ब्लाक, जिला व प्रान्त में ज्ञापन दिया, इससे सभी जगह से मुख्यमंत्री व शासन तक पुरजोर ढंग से मांग पहुंचा, और वर्तमान स्थिति में वेतनवृद्धि निरन्तर जारी रहने का आदेश हुआ है, इसके लिए ज्ञापन देने वाले एसोसिएशन की सभी इकाई की सराहना की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आई टी सेल के प्रदेश बैठक में चर्चा किया गया गया, कि सभी स्तर पर सक्रियता से कार्य किया जाएगा।एसोसिएशन द्वारा सामयिक विषय को भी समयानुसार उठाया जाता है, जो उचित है।आई टी सेल सभी स्तर के वेब न्यूज़, ट्वीटर, फेसबुक, व्हाटसअप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व अन्य माध्यम का जरूर उपयोग करेंगे, सोसल/इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट समाचार प्रकाशन पर विशेष ध्यान देकर प्रचार करेंगे।

पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए 12 जुलाई को पुरानी पेंशन बहाली हेतु पौधे लगाए गये, इस अभियान की पूरे देश व प्रदेश मे सराहना की गई।1 जुलाई 2020 को 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन की घोषणा 3 मार्च को विधानसभा बजट में किया गया था, कोरोना संकट के कारण विलम्ब को देखते हुए एसोसिएशन द्वारा 1 जुलाई को क्रियान्वयन दीप जलाकर आदेश जारी करने की मांग की गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री जी ने बयान दिया, यह एसोसिएशन के दीप जलाने के प्रभावी कदम के कारण है। मुख्यमंत्री जी ने वित्तीय स्थिति बेहतर होने पर संविलियन का भरोसा दिया है, एसोसिएशन को विस्वास है, शीघ्र संविलियन आदेश जारी होगा, 2 वर्ष में संविलियन होने पर अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज की मांग जरूरी है।

प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर क्रमोन्नति देने व निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति का लाभ देने मांग किया जाएगा।सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, अतः शिक्षकीय सेवा के आधार पर एल बी संवर्ग के पदोन्नति की मांग किया जाएगा, करीब 46 हजार पद रिक्त है, प्रधान पाठक प्राथ. के 22 हजार पद रिक्त है, जिसमे पदोन्नति होने से शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा।

व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक का अंतर हो, अतः सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार की मांग किया जाएगा
व्याख्याता संवर्ग को द्वितीय श्रेणी में रखा गया है, जबकि द्वितीय श्रेणी का उच्च वेतनमान है, अतः विचारकर व्याख्याता संवर्ग हेतु द्वितीय श्रेणी के उच्च वेतनमान हेतु पक्ष रखा जाएगा।

पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनघोषणा पत्र को आधार बनाकर NPS के स्थान पर OPS लागू करने मांग किया जाएगा।

अनुकम्पा नियुक्ति – पं/ननि संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में अनुकम्पा नियुक्ति तथा एल बी संवर्ग के 10% कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक व लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग किया जाएगा।

जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का मांग किया जाएगा।

मुख्य विषय सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित डीए के विषय मे तकनीकी, सोशल मीडिया व ज्ञापन आदि का कार्यक्रम घोषित गया –

प्रदेश – 23/24 जुलाई 2020
संभाग- 30/31 जुलाई 2020
जिला – 07/08/10 अगस्त 2020
ब्लॉक – 17/18/19/20 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव के नाम स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा।

सहायक शिक्षक पद पर पदस्थ प्रदेश महासचिव श्री संजय उपाध्याय को व्हाटसअप न. 8770101031 पर सहायक शिक्षक संवर्ग अपने वेतन विसंगति दूर करने हेतु तथ्य के साथ जानकारी देंवें, ताकि वेतन सुधार हेतु शासन को दस्तावेज के साथ अवगत कराया जावे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, अतुल शर्मा, दीपक सिंह, जयप्रकाश चंद्रवंशी, मधुसूदन साहू, प्रदीप वर्मा, प्रशांत चुतर्वेदी, पूरन साहू, राजकिरण चंद्रवंशी, शिवकुमार पटेल, गेंवाराम नेताम, उमेश कश्यप, विनोद कुर्रे, विनोद राठौर, यशवंत राठौर, गिरीश शर्मा, जय कौशिक, विशाल गुप्ता, विकास साहू, चंदूलाल सिंगरौल, नरेंद्र चंद्रा, हरीश कुमार, बिनेश भगत, संतोष पटेल, शरद दुबे, अशोक साहू, योगेश सिंह राजपूत, अमित सोनी, टी एस टांडे, निखिल सुना , नीलाम्बर यादव एवम् अन्य आईटी सेल के प्रभारी शामिल हुए।

close