सांसद सनी देओल हुए ‘लापता’, पठानकोठ में जगह-जगह लगे पोस्टर

Shri Mi
2 Min Read
Bollywood Actor Sunny Deol Join Bjp Contest Gurdaspur Punjab For Lok Sabha Election,

पठानकोट-  गुरदासपुर से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ‘लापता’ हो गए हैं. लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र में न जाने के कारण लोगों ने उनके गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए हैं. संसदीय क्षेत्र में न जाने के कारण विपक्ष भी लगातार उन पर सवाल उठा रहा है. पोस्टर लगाए जाने पर सनी देओल की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पठानकोट में जगह-जगह सनी देओल पोस्टर लगने के बाद अब वह ट्विटर पर भी ट्रॉल होने लगे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह गैरजिम्मेदार रवैया अपना रहे हैं. तो किसी ने मजाकिया अंदाज में उन पर तंज कसे हैं. एक ट्रोलर ने लिखा कि सनी देओल को पाकिस्तान में ढूंढिए कहीं वह पाकिस्तान में तो हैंडपंप नहीं उखाड़ रहे हैं.सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

रविवार को ही सनी देओल नागपुर में एक कार्यक्रम में दिखाई दिए थे. वह राष्ट्रीय युवा‌ दिवस के मौके पर खासदार क्रीड़ा महोत्सव के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ उस कार्यक्रम में पहुंचे थे. ये महोत्सव 24 जनवरी तक चलेगा और इसमें 38 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

सनी देओल को कई बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय में भी देखे जा चुके हैं. वे कई बार नितिन गडकरी के साथ यहां पर जाते हैं. बीते साल संघ के कई कार्यक्रमों में भी उन्होंने शिरकत की थी. जिसके बाद वे सुर्खियों में बने रहे थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close