सांसद साव ने कहा..बिलासपुर को मिली नई पहचान..जल्द ही बड़े महानगरों से जुड़ेगा शहर..पीएम को दिया धन्यवाद

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now
बिलासपुर—–सांसद अरुण साव ने नागर विमानन मंत्रालय से बिलासपुर से हवाई सेवा को लेकर समय सारणी की घोषणा पर खुशी जाहिर की है। अरूण साव ने बताया कि अंततः भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को बिलासा दाई केंवटिन एयरपोर्ट चकरभाठा से उड़ान योजना को हरी झण्डी दिखा दिया।  1 मार्च से हवाई सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता को लम्बी यात्रा में सुभीता होगी। 
    
              अरूण साव ने समय सारिणी की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चकरभाठा से हवाई सेवा शुरू होने पर बिलासपुर के विकास को नई उड़ान मिलेगी। साव ने इसके लिए बिलासपुर संभाग की जनता को बधाई दी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रति आभार भी जाहिर किया है।
 
                 साव ने बताया कि बिलासपुर की जनता की पुरानी मांग को सरकार ने पूरा करते हुए बिलासपुर के विकास में नया सितारा जोड़ दिया है। जल्द ही समय आएगा कि बिलासपुर की जनता चकरभाठा एअरपोर्ट से देश के बड़े महाननगरों की उड़ान भरेंगे।
TAGGED:
close