साइबर अपराध की रोकथाम के लिए रजगामार क्षेत्र की जनता को जागरूक करने चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा व टीम चला रही अभियान, लोगों को किया जा रहा जागरूक

Chief Editor
3 Min Read

रजगामार।Prevention of Cyber Crime: जिले में बढ़ते सायबर अपराधों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना सर द्वारा सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारेके नेतृत्व में चौकी प्रभारी रजगामार मयंक मिश्रा व स्टाफ द्वारा क्षेत्र की जनता को सायबर अपराध का शिकार होने से बचाने के उद्देश्य से चौकी क्षेत्रान्तर्गत सभी ग्रामो में सायबर अपराधों के तरीके एवं उनसे बचाव के उपाय बताने के उद्देश्य से फ्लैक्स तैयार कर लगवाए गए है। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

विदित हो कि वर्तमान में वित्तीय लेनदेन और वस्तुओं का विनिमय आन लाइन के माध्यम से बहुतायत में होने के कारण आम जनता के साथ बैंकिंग फ्रॉड, मोबाइल फ्रॉड, ATM फ्रॉड, सॉफ्टवेर व ऐप डाउनलोड में ठगी, आन लाइन शेयर मार्केट से सम्बन्धित ठगी, Pay TM के माध्यम से ठगी, फेस बुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, ईमेल, जीमेल, प्ले स्टोर डाउन लोडिंग आदि के माध्यम से ठगी साइबर अपराधियों द्वाराबग्राहकों को प्रलोभन देकर किया जा रहा है अतः चौकी क्षेत्र में इस हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूकता सन्देश दिया गया है।उक्त सावधानियों को ध्यान में रखते हुए 1.नौकरी लगाने के नाम पर, 2. बैंक एकाउंट की के वाय सी अपडेट करने के नाम पर, 3. लॉटरी लगने के नाम पर, 4. ऑनलाइन लोन स्वीकृत करने के नाम पर, 5.ऑनलाइन पार्सल बूकिंग के नाम पर, 6.सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आम जनता के साथ हो रही धोखाधड़ी के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि सायबर अपराधियों द्वारा दिये जा रहे आकर्षक/लुभावने झांसों में न फसते हुए मेहनत से कमाई गयी धनराशि को अपने पास सुरक्षित रखे और किसी भी प्रकार की स्वयं या अन्य पर ठगी होने पर शीघ्र ही “”साइबर संगवारी”” के रूप में कार्य करते हुई थाना ,चौकी और पुलिस सहायता केंद्र को सूचित करें ताकि तत्परता से कार्यवाही कर अपराधियों पर अंकुश लगाई जा सके।यह जागरूकता अभियान चौकी रजगामार स्टाफ, सायबर सेल कोरबा से प्रशांत सिंह, डेमन ओग्रे व साइबर टीम एवं ग्राम पंचायतो के विशेष सामूहिक प्रयास से चलाया जा रहा है।

close