सातवां वेतनमानःकैलकुलेटर बताएगा अगस्त में मिलेगी कितनी सैलरी..?

Chief Editor
2 Min Read

seven_cpc_indexरायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जुलाई से सातवां वेतनमान दिए जाने की अधिसूचना कल जारी कर दिए गए। इससे प्रदेश के 3 लाख 12 हजार 891 सरकारी कर्मचारियों को यह लाभ एक जनवरी-2016 से मिलेगा।अगस्त माह से कर्मचारियों को बढ़ी हुई पगार मिलेगी। इस वेतनमान से राजपत्रित अफसरों से लेकर चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों का वेतन करीब 15 हजार से 22 हजार रुपए तक बढ़ जाएगा।कर्मचारियों को एरियर्स का भुगतान किस्तों में किया जाएगा। नए वेतनमान के लागू होने से सरकार पर 2017-18 के वित्तीय वर्ष में करीब 14 हजार 624 करोड़ रुपए का बोझ पडेग़ा। इसके अतिरिक्त एरियर्स के लिए अलग से राशि देनी होगी।सातवें वेतन आयोग की वेबसाइट पर सैलरी कैलकुलेटर के जरिए कर्मचारी अपनी सैलरी की जानकारी ले सकते हैं। इसमें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के हिसाब से सैलरी की जानकारी दी गई है। http://7thpaycommissionnews.in/7th-pay-commission-pay-scale-calculator/

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              वेतन निर्धारण में गलत जानकारी देने पर सरकार सक्षम अधिकारी से12 प्रतिशत वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज से राशि वसूलेगी। यदि सक्षम अधिकारी की गलती से अधिक भुगतान होगा, तो उस भुगतान की राशि के 10 प्रतिशत के बराबर राशि दंड स्वरूप वसूली जाएगी।यात्रा भत्ता, अवकाश यात्रा सुविधा व अन्य सुविधाएं जो मूल वेतन से जुड़ी हुई थी। पूर्व के वेतन संरचना के आधार पर ही दी जाएगी।

Share This Article
close