सामान्य प्रशासन का फरमान.. संस्थानों में बैठक प्रतिबंधित..जरूरी होने पर करें वर्चुअल मीटिंग

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
samaj kalyan vibhag,samaj kalyan,samaj kalyan vibhag,Social Welfare Department Recruitment 2019

बिलासपुर—- सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी प्रमुख अधिकारियों और सचिवों समेत संस्थानों को पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासकीय संस्थान और सस्थाओं में सामान्य बैठकों का आयोजन नहीं किया जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                            पत्र में बताया गया है कि यदि आवश्यक कारणों और अपरिहार्य पस्थितियों में बैठक जरूरी है। ऐसी सूरत में वर्चुअल बैठक या वीडियों कांफ्रेंस का सहारा लिया जाए। साथ ही किसी प्रकार की भीड़ भाड़ और सार्वजनिक आयोजनों से बचा जाए। 

               शासकीय संस्थान और संस्थाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन निर्देैशों का पालन किया जाए। साथ ही कोरोना संबधी अन्य सावधानियों को गंभीरता से लिया जाए।

TAGGED:
Share This Article
close