सारबाहरा में पटरी से उतरी चिरमिरी गाड़ी

Chief Editor
2 Min Read

???????????????????????????????

Join Our WhatsApp Group Join Now

             पेण्ड्रा  ( शरद अग्रवाल ) ।   बिलासपुर – कटनी  रेलरूट पर पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के पहले सारबहरा रेलवे स्टेशन के पास ही बुधवार को  बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन क्रमांक 58219 पटरी से उतर गयी। बिलासपुर से छूटने के बाद रात करीब ढाई बजे इस ट्रेन को जब सारबहरा के लूप लाईन से आगे की ओर रवाना किया जा रहा था कि उसी वक्त ये हादसा हुआ। हादसे में ट्रेन का इंजन और उसकी एसएलआर बोगी पटरी से उतरी जिसके बाद इस रूट की अप और डाउन दोनों ही लाईनों पर यातायात बंद हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही बिलासपुर डीआरएम देवराज पांडा  घटना स्थल के लिए रवाना हुए। साथ ही दुर्घटना राहत ट्रेन को रवाना किया गया । जिसके बाद रेल यातायात बहाल करने के प्रयास तेज किये गये। सबसे पहले इस ट्रेन की बाकी बोगियों को दूसरे इंजन के साथ रवाना किया गया । फिर गोंदिया मुजफफरपुर एक्सप्रेस जोकि भनवारटंक में रोकी गयी थी उसको और बाद में अंबिकापुर से दुर्ग जाने वाली ट्रेन को रवाना किया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पहुंचे डीआरएम देवराज पांडा ने कहा कि हादसे में किसी प्रकार की चूक हुयी है या  यह सामान्य हादसा है, इसकी जांच के बाद कार्यवाही की जावेगी। फिलहाल उन्होने रेल यातायात को बहाल करने की प्राथमिकता बतलाया है। वहीं हादसे में किसी के हताहत नहीं होने पर रेल प्रबंधन और यात्रियों ने राहत की सांसे ली है। गौरतलब है कि इसी जगह के ठीक सामने ही डाउन लाईन पर दो साल पहले 7 अगस्त 2013 को बिलासपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के दो इंजन और 27 वैगन पटरी से उतरने का बड़ा हादसा हुआ था । जिसमें रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ था। आज हुआ हादसा बिल्कुल उस जगह के सामने ही है लिहाजा रेलवे की तकनीकी टीम  ने मामले की जांच और पतासाजी शुरू कर दी  है ।

Share This Article
close