सिंगर गुरु रंधावा ने बनाया नया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर टॉप सिंगर्स को पछाड़ा

Shri Mi
2 Min Read

मुंबई-‘टी-सीरीज’ के गायक गुरु रंधावा को यूट्यूब के सभी आधिकारिक चैनलों पर तीन करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं और इसके साथ ही वे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज वाले भारतीय सिंगर बन गए हैं। गुरु रंधावा ने एक बयान जारी कर फैंस का आभार जताया है।  गुरु ‘सुइट सुइट’, ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘लाहौर’ और ‘बन जा तू मेरी रानी’ जैसे साॅन्ग्स के लिए जाने जाते हैं। गुरु ने में कहा, ‘मैं सभी लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मुझे लगता है कि भारतीय इतिहास में पहली बार किसी गायक ने तीन करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया है। मैं बहुत सम्मानित और विश्व भर में मेरे संगीत का समर्थन करने वाले श्रोताओं का आभारी महसूस कर रहा हूं।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

गुरु की सफलता में ‘टी-सीरीज’ के चेयरमैन और  मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ‘इंडिपेंडेंट म्यूजिक’ का चलन दोबारा से टी-सीरीज ने ही शुरू किया है।

उन्होंने सबसे पहले गुरु को 2015 में ‘पटोला’ गीत के लिए अनुबंधित किया था। गुरु के साथ अपनी जोड़ी पर भूषण कुमार ने कहा, ‘यह गर्व की बात है कि आपकी कंपनी की एक प्रतिभा ऐसी ऊंचाइयों पर पहुंचती है। गुरु की सफलता से ‘इंडिपेंडेंट म्यूजिक’ और नई प्रतिभाओं का सहयोग करने में मेरा विश्वास फिर से जाग गया है।’ गुरु के इंस्टाग्राम पर भी 50 लाख फॉलोवर हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close