सिम्सःलापरवाही…बेटी ने बचायी पिता की जान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

cimsबिलासपुर—सिम्स में उपचार के दौरान लापरवाही करने का मामला फिर सामने आया है। लैब टेक्निशियन की लापरवाही से एक बुजुर्ग को बी पाजिटीव बल्ड की जगह ओ पाजिटीव ब्लड चढा दिया गया होता। लेकिन डॉक्टर की सतर्कता से  बीमार को खून तो नही चढा लैब टेक्नीशियन की शिकायत पीडित की बेटी ने सिम्स अधीक्षक से की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           सिम्स में उपचार कराने पहुचे बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी राम खिलावन सूर्यवंशी पिता फेकू राम सूर्यवंशी पीलिया और सुगर की बीमारी से ग्रस्त है। इलाज कराने वह सिम्स में दाखिल हुआ था। लेकिन डाक्टर की सतर्कता से वह मौत के मुंह में जाने से बच गया। लैब जांच के बाद पाया गया कि रामखिलावन का बल्ड ग्रुप बी पाजीटिव है। लेकिन टेक्नेशियन ने बी ग्रुप की जगह मरीज को ओ ब्लड ग्रुप का खून चढाने लिख दिया। राम खिलावन की बेटी अंजू सूर्यवंशी को जब इस बात की जानकारी लगी तो वह प्रभारी सिम्स अधीक्षक रमाकांत दास से लिखित शिकायत की। अंजू ने बताया कि समय पर इसकी जानकारी न देती तो उसके पिता आज हमारे बीच नहीं होते।

 

close