सिम्सः करीब 1 करोड़ में तैयार होगा कोरोना लैब..आधुनिक मशीनों से होगी जांच..खत्म होगी रायपुर की निर्भरता

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-संभाग के कोरोना प्रभावित मरीजों को अब रिपोर्ट का बहुत दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पन्द्रह दिनों के अन्दर बिलासपुर के सिम्स में कोरोना टेस्ट सेटअप स्थापित हो जाएगा। लोगों को अब रायपुर से रिपोर्ट मिलने का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। यह बात नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने दी।
 
           सिम्स में एक दिन पहले वायरोलाजी विभाग का नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने भ्रमण किया। पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर सिम्स में बहुत जल्द ही कोरोना टेस्ट लैब तैयार हो जाएगा। उम्मीद है कि लैब पन्द्रह दिनों के अन्दर का काम काज करना शुरू कर देगा। टेस्ट शूरू होने से संभाग के अन्य जिलों के कोरोना मरीजों और चिकित्सकों को फायदा होगा। समय की भी बचत होगी। इलाज में तेजी आएगी। 
 
        नगर विधायक ने बताया कि लैब का काम तेजी से किया जा रहा है। बताते चलें कि नगर विधायक ने परेशानियों को देखते हुए कोरोना लैब निर्माण के लिए विधायक निधि से सिम्स को 55 लाख रूपए का सहयोग दिया है। साथ ही सांसद अरूण साव ने भी कोरोना लैब विकास के लिए सांसद निधि से 40 लाख रूपए दिए हैं।
close