सिम्स बना असामाजिक तत्वों का अड्डा

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

cimsबिलासपुर— सिम्स में असामाजिक तत्वों ने जीना हराम कर दिया है। किसी ने दिन दहाड़े उसका मोबाइल पार कर दिया है। सिम्स पुलिस चौकी ने पीड़ित की शिकायत लिखने से इंकार दिया है।

                     भोला धुर्वे ने बताया कि वह अपनी बहन को देखने सिम्स आया था। जब वह रिपोर्ट लेने डॉक्टर के पास गया तो उसी दौरान एक काला शर्ट पहने हुए व्यक्ति ने उसका मोबाइल पार कर दिया। काफी खोजबीन के बाद मोबाइल नहीं मिली तो वह सिम्स चौकी शिकायत लिखाने गया। लेकिन पुलिस ने यह कह कर रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया कि मोबाइल चोरी की शिकायत चौकी में नहीं लिखी जाती है।

                मालूम हो कि सिम्स में इन दिनों असामाजिक तत्वों ने मरीजों और उनका देखभाल करने वालों का जीना हराम कर दिया है। पुलिस भी हाथ पर हाथ रखकर चुपचाप बैठी रहती है। कई बार शिकायत के बाद भी प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पन्द्रह दिन पहले सिम्स को लेकर हाईकोर्ट ने भी सिम्स की बदहाल व्यवस्था को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए प्रशासन को सख्त निर्देश दिये थे।

close