सिम्स में भर्ती मरीज को तेज बुखार..5 लोगों को किया गया था भर्ती..दिल्ली से आने के बाद क्वारंटीन थे पांचो संदिग्ध

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-तखतपुर स्थित मोहन वाटिका में क्वारंटीन किए गए पांच लोगों को देर रात सिम्स में भर्ती किया गया था। सिम्स प्रबंधन  ने पांचों की रिपोर्ट को जांच के लिए भेज दिया है। सिम्स नोवेल कोरोना वार्ड प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सक आरती पाण्डेय ने बताया कि भर्ती किए गए पांच में से एक मरीज को बुखार है । फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है।
 
               सिम्स कोरोना वार्ड प्रभारी आरती पाण्डेय ने बताया कि देर रात पांच संदग्धों को भर्ती किया गया है। सभी ब्लड सैम्पल और अन्य जांच को परीक्षण के लिए भेजा गया है। भर्ती किए गए पांचों मरीजों का नाम संजय सूर्यवंशी, रजनी सूर्यवंशी, गौरव सूर्यवंशी, मयंक सूर्यवंशी और धीरज सूर्यवंशी है। सभी लोग दिल्ली से प्रवासी है। इन्हें तखतपुर स्थित मोहन वाटिका में क्वारंटीन किया गया था।
 
                    संजय सूर्यवंशी को तेज बुखार है। जबकि अन्य चार लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।फिलहाल सभी के रिपोर्ट का इंतजार है।
close