सिर्फ डिग्री बांटने का केंद्र न बने शिक्षण संस्थान-अग्रवाल

cgwallmanager

IMG_20160121_234951_220रायपुर। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा के संस्थानों के सामने आज युवाओं को भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप शिक्षा देने की चुनौती है। यह शिक्षा संस्थान केवल डिग्री बांटने का केन्द्र न बनें। यहां पर समाज और देश के प्रति समर्पित नागरिक बनने की शिक्षा मिलनी चाहिए। श्री अग्रवाल शासकीय कृषि महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ’उच्च शिक्षा-संकल्पना एवं भावी स्वरूप’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रहे थे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं। उनके माध्यम से हम सक्षम समाज और देश का निर्माण कर सकते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि युवा वर्ग को उच्च शिक्षा संस्थानों में देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया जाना चाहिए। उनमें आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छा शक्ति की भावना जागृत करने वाली शिक्षा देना आज की जरूरत बन गयी है। बच्चों का जीवन सफल बनाने के लिए इन संस्थानों में शिक्षा के माध्यम से जरूरी पहल होनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा तक पहुंचने वाले सामान्य ज्ञान स्तर के बच्चों का बेहतर भविष्य हम कैसे बना सकते हैं? यह विचारणीय प्रश्न है। बच्चे अपने परिवार, समाज और देश के सपनों पर खरा उतरे ऐसी शिक्षा व्यवस्था हो।

close